इस हफ्ते स्मैकडाउन का शानदार एपिसोड देखने को मिला और आपको बता दें यह पिछले कुछ समय के सबसे बेहतरीन शो में से एक था। अब जबकि, रेसलमेनिया के बाद हुआ स्मैकडाउन का शो ठीक-ठाक था, इस हफ्ते स्मैकडाउन में डब्लू डब्लू ई(WWE) के अगले पीपीवी 'मनी इन द बैंक' का बिल्ड-अप देखने को मिला।
आपको बता दें इस हफ्ते यह खुलासा हुआ कि इस बार मनी इन द बैंक लैडर मैच WWE हेडक्वार्टर में कराया जाएगा जहां मैच की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर से होगी और जो सुपरस्टार टॉप फ्लोर पर पहुंच कर सबसे पहले ब्रीफकेस को हासिल करेगा, उसे मैच का विजेता माना जाएगा।
इस हफ्ते स्मैकडाउन का शो काफी बेहतरीन था और इस आर्टिकल में हम 7 ऐसी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि WWE ने इस हफ्ते के स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई।
#7 डैना ब्रूक को आने वाले समय में पुश मिलेगा
डैना ब्रूक को सालों तक रॉ और स्मैकडाउन में सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया और अब समय आ गया है जब उन्हें स्पॉटलाइट में आने का मौका मिलना चाहिए। डैना ब्रूक काफी कड़ी मेहनत करती है और वह कई मौकों पर रेसलिंग के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर कर चुकी है इसलिए उन्हें इसका इनाम मिलना चाहिए था।
आपको बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन में मनी इन द बैंक क्वालीफाइंग मैच में डैना ब्रूक ने नेओमी का सामना किया। इस बात की किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी कि डैना इस मैच में नेओमी को हरा देंगी लेकिन वह सबको चौंकाते हुए मनी इन द बैंक मैच में जगह बनाने में सफल रही। डैना ब्रूक की इस जीत से साफ़ हो गया है कि WWE ने अब उन्हें पुश करने का फैसला ले लिया हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं