WWE के किसी बड़े पीपीवी के बाद अगला रॉ (Raw) एपिसोड अक्सर धमाकेदार ही रहता है। खासतौर पर जब रेसलमेनिया (Wrestlemenia) 37 के बिल्ड-अप की बात हो रही हो, तो एक-एक शो का महत्व दोगुना हो जाता है। Raw की शुरुआत बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और शेमस (Sheamus) के मैच से हुई, जिसमें ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का दखल भी देखा गया।इस बीच द हर्ट बिजनेस के मेंबर्स के बीच संबंधों में खटास पड़ती देखी गई। रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने Raw में एंट्री लेकर रेड ब्रांड की विमेंस चैंपियन असुका (Asuka) को Wrestlemania के लिए चैलेंज किया, जिसे चैंपियन ने स्वीकार भी कर लिया है।ये भी पढ़ें: WWE Raw, 22 मार्च 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंशो में इसके अलावा भी कई दिलचस्प सैगमेंट्स और मैच देखे गए। वहीं मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और द फीन्ड (The Fiend) का दिलचस्प सैगमेंट देखा गया। इस आर्टिकल में आइए डालते हैं एक नजर उन 7 बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 22 मार्च, 2021क्या Raw में शेमस को एक और चैंपियनशिप मैच मिलने के संकेत दिए गए?What did the scooter say to @SuperKingofBros?#WWERaw pic.twitter.com/kVnALORcPx— WWE (@WWE) March 23, 2021इस हफ्ते Raw की शुरुआत WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और शेमस के बीच नॉन-टाइटल मैच के साथ हुई, जिसमें ड्रू मैकइंटायर का दखल भी देखा गया। मैच में मिली हार के बाद शेमस एक बैकस्टेज इंटरव्यू दे रहे थे, इसी दौरान WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रिडल भी नजर आए।द सेल्टिक वॉरियर ने रिडल पर स्कूटर से अटैक कर दिया, जिससे ऐसा प्रतीत होने लगा है कि Wrestlemania 37 के लिए नई यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन की शुरुआत कर दी गई है। शेमस ने पिछले एक साल में लाइव क्राउड की गैरमौजूदगी में भी बहुत अच्छा काम किया है।Scoot on over, @AustinCreedWins!Make room for @WWESheamus right now on #RAWTalk!@peacockTV pic.twitter.com/OXmDO1uQ7b— WWE Network (@WWENetwork) March 23, 2021इस दौरान उन्होंने ड्रू मैकइंटायर, कीथ ली और जैफ हार्डी जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ कई यादगार मैच भी लड़े। फिलहाल Wrestlemania 37 के लिए रिडल vs शेमस यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन एक अच्छा विकल्प नजर आ रहा है।ये भी पढ़ें: Raw के बेहद खराब एपिसोड के बाद फैंस ने ट्विटर पर निकाला गुस्साWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।