WWE द्वारा समरस्लैम के सफल आयोजन के बाद रॉ ने भी फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नटालिया-लाना-मिकी जेम्स के सैगमेंट से लेकर एलिस्टर ब्लैक की वापसी और कीथ ली के रॉ डेब्यू तक, इस शो में कई अच्छी चीजें देखने को मिली हैं।किसी ने डेब्यू किया तो किसी ने हील टर्न और शो का अंत भी शानदार साबित हुआ। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 7 चीजें आपके सामने रखने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई।एलिस्टर ब्लैक की WWE में नए कैरेक्टर में वापसीDid @WWEAleister just SNAP on @FightOwensFight?! #WWERaw #KOShow pic.twitter.com/UUC0a4IxD9— WWE (@WWE) August 25, 2020इस हफ्ते एलिस्टर ब्लैक ने WWE रॉ में वापसी की जहाँ वो केविन ओवेंस शो में मेहमान के तौर पर बाहर आए। ओवेंस लगातार ब्लैक को उस मोमेंट को याद दिला रहे थे जब सैथ रॉलिंस ने उनकी आँख को चोट पहुंचाई थी।ब्लैक को ये बातें पसंद नहीं आईं और गुस्से में आकर उन्होंने ओवेंस पर अटैक कर दिया। इस अटैक ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि ब्लैक WWE में पहली बार हील टर्न लेने के बहुत करीब खड़े हुए हैं।WWE पेबैक में अपोलो क्रूज़ हार सकते हैं अपना टाइटलOUTSMARTED.@WWEApollo defeats @fightbobby in the #ArmWrestlingContest! #WWERaw pic.twitter.com/2mDrqSPtkB— WWE (@WWE) August 25, 2020आखिरकार बॉबी लैश्ले को वो मैच मिल ही गया जिसका उन्हें लंबे समय से इंतज़ार था। मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन अपोलो क्रूज़ ने इस हफ्ते रॉ में हुए आर्म रेसलिंग मैच में लैश्ले पर जीत दर्ज की।दोनों ने एक-दूसरे को कंफ्रंट भी किया। चाहे रॉ में क्रूज़ विजयी साबित हुए हों लेकिन ये भी स्पष्ट तौर पर सामने आने लगा है कि पेबैक पीपीवी में लैश्ले नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने वाले हैं।रैंडी ऑर्टन ने ड्रू मैकइंटायर को WWE पेबैक से बाहर कियाA possible skull fracture for @DMcIntyreWWE?@RandyOrton has gone too far. #WWERaw pic.twitter.com/SlEA7vhfZm— WWE (@WWE) August 25, 2020समरस्लैम का WWE चैंपियनशिप मैच जिस तरह से फिनिश हुआ, उससे साफ पता चल रहा था कि रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच दुश्मनी जारी रहने वाली है। रॉ में बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान ऑर्टन ने मैकइंटायर को पंट किक लगाईं, जिसके बाद चैंपियन को एंबुलेंस में बाहर ले जाना पड़ा।रिपोर्ट्स के अनुसार ऑर्टन को असली में भी सिर में गहरी चोट आई है और इसलिए उन्हें पेबैक पीपीवी से बाहर कर दिया गया है। इसलिए अब ऑर्टन का सामना कीथ ली से होगा।