#4 लैसनर ने सीना पर किया अटैक
2012 में लैसनर ने WWE में वापसी की थी और पहले एपिसोड में ही उन्हें जॉन सीना के साथ दिखने का मौका मिला था। थोड़ी देर की बातचीत के बाद उन्होंने सीना पर आक्रमण कर दिया जो कि पहले से प्लान किया हुआ था। हालांकि, एक चीज स्क्रिप्ट के बाहर हुई और वह थी सीना के मुंह से खून का निकलना। लैसनर ने सीना को पंच मारने में थोड़ी सी गलती की जिसके कारण उनके मुंह से खून निकलने लगा।
सीना ने भी लैसनर पर हमला किया और दोनों के झगड़े को शांत कराने के लिए पूरा लॉकर रूम में रिंग में आकर इकट्ठा हो गया था। दोनों सुपरस्टार्स को काबू में लाने में तमाम रेसलर्स के पसीने छूट रहे थे।
#5 अंडरटेकर के खिलाफ हैल इन ए सेल मैच
2015 में अंडरटेकर के खिलाफ Hell in a Cell मैच में कुछ ऐसा हुआ था जो पीजी ऐरा में नहीं होना चाहिए था। WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन को खून खराबा पसंद नहीं है, लेकिन इस मैच में ऐसा हुआ था। अंडरटेकर की मार से लैसनर के सिर से खून निकने लगा था।
मैकमैहन उन्हें देखने के लिए डॉक्टर्स को रिंग में भेजा था, लेकिन लैसनर ने डॉक्टर्स की टीम पर ही हमला कर दिया। बाद में यह पता चला था कि डॉक्टर्स पर हमला स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था और लैसनर ने अचानक ऐसा कर दिया था।