इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डब्लू डब्लू ई (WWE) में एक बड़ी चैंपियनशिप के रूप में देखा जाता है। लगभग पिछले 40 सालों से ये चैंपियनशिप हो रही है और इस पर काबिज़ रहने वाले रेसलर्स WWE के दिग्गज थे जैसे कि पेड्रो मोरालेस, रेजर रैमन, शॉन माइकल्स और स्टीव ऑस्टिन। ये चैंपियनशिप इतनी महत्वपूर्ण है कि अगर कोई रेसलर ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनना चाहता है तो उसके लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें: 10 प्रोफेशनल रैसलर्स जिन्होंने किसी का मर्डर किया
हालांकि इस चैंपियनशिप को ज़्यादातर मिड कार्ड डिवीज़न में ही फीचर किया गया लेकिन इसके बावजूद भी कई मौकों पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने जैसा समझा गया है। ये इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ही है जिसकी वजह से WWE फैंस को कई ऐसे मैच देखने को मिले जो दशकों में कभी कभी देखने को मिलते हैं। मिसाल के तौर पर आप रेसलमेनिया X के शॉन माइकल्स बनाम रेजर रैमन के मैच और बैकलैश 2018 में हुए सैथ रॉलिंस बनाम द मिज़ के मैच को याद कर सकते हैं।
लेकिन कई बड़े सुपरस्टार ऐसे भी हैं जोकि इस चैंपियनशिप को अपने नाम नहीं कर पाए। आइए आपको बताते हैं उन 7 दिग्गज WWE रेसलर्स के नाम जो कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीत पाए।
#7 मैट हार्डी
अपने करियर की शुरुआत में मैट हार्डी, जैफ हार्डी के साथ टैग टीम में लड़ते थे। कुछ समय बाद जब मैट हार्डी सिंगल्स लड़ने लगे तो उनके करियर में कई उतार-चढ़ाव आए। मैट हार्डी ने मिड कार्ड सैगमेंट में होने वाले हर खिताब को अपने नाम किया लेकिन मैट हार्डी कभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीत पाए।
बहरहाल अब मैट हार्डी अपने करियर के अंत की तरफ हैं, ऐसे में बहुत अच्छा होगा अगर WWE उन्हें कुछ समय के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर काबिज़ होने का एक मौका दे क्योंकि अभी भी मैट हार्डी में वो दमखम दिखाई देता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#6 हल्क होगन
ये नाम कई लोगों के लिए चौंकाने वाला हो सकता है क्योंकि 80 और 90 के दशक में लगभग हर बड़े सुपरस्टार ने कभी ना कभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती लेकिन इस सूची में हल्क होगन का नाम शामिल नहीं हो पाया।
रेसलमेनिया VI में हल्क होगन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन वॉरियर हैडिंग के सामने लड़े थे लेकिन फिर भी उनके हाथ चैंपियनशिप नहीं लग पायी। होगन के करियर में सब कुछ था लेकिन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की गैरमौजूदगी आज भी उन्हें परेशान करती होगी।
#5 बतिस्ता
2005 में जब बतिस्ता ने रूथलेस एरा के दौरान सालो रेसलिंग की तो वो उस समय के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए थे। 2005 से 2010 तक बतिस्ता ने 5 वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किए (हर साल एक)।
लेकिन उनके इस शानदार करियर में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप कभी नहीं जुड़ पाई। समरस्लैम 2004 में बतिस्ता इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रिंग में लड़े ज़रूर थे लेकिन दुर्भाग्यवश जीत नहीं हासिल कर पाए।
#4 शेमस
शेमस एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो किसी भी परिचय के मौहताज नहीं। जॉन सीना जैसे रेसलर को हराकर शेमस पहले आइरिश बने जिसने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। लेकिन इतना बड़ा दिग्गज अपने करियर में कभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीत पाया।
हालांकि शेमस ने अपने करियर में काफी समय मिड कार्ड सैगमेंट में गुज़ारा लेकिन ये चैंपियनशिप उनके नाम ना हो सकी। अब जब शेमस चोटों से परेशान हैं, ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि क्या वो कभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत कर ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन पाएंगे या नहीं।
#3 ब्रॉक लैसनर
2002 में WWF डेब्यू के बाद काफी कम समय में ही ब्रॉक लैसनर बड़े सुपरस्टार बन गए थे। समरस्लैम 2002 में द रॉक को हराकर WWE चैंपियन बनने वाले लैसनर उस समय ऐसा करने वाले सबसे युवा रेसलर थे।
कई टाइटल जीत चुके 'द बीस्ट' के पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ना देखकर ज़्यादा हैरानी नहीं होती क्योंकि लैसनर अपने करियर में ज़्यादा समय मिड कार्ड में रहे नहीं। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भी यही लगता है कि लैसनर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के बिना ही अपना करियर समाप्त करना पड़ेगा।
#2 जॉन सीना
भले ही आप प्रोफेशनल रेसलिंग को फॉलो करते हैं या नहीं लेकिन एक नाम जिससे आप अच्छी तरह वाक़िफ़ होंगे वो हैं जॉन सीना। ये दिग्गज रेसलर WWE इतिहास के उन लैजेंड्स में से एक है जिसने पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है।
सीना ने अपने करियर में लगभग सभी बड़े टाइटल अपने नाम किए लेकिन फिर भी वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन नहीं बन पाए और इसका सबसे बड़ा कारण है उनका अब तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ना जीत पाना। सीना ने 2017 में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए रोमन रेंस से टक्कर ली थी लेकिन उस मैच में सीना को हार का सामना करना पड़ा।
#1 द अंडरटेकर
द अंडरटेकर के जितना प्यार इस स्पोर्ट से शायद ही कोई कर पाया होगा। उन्होंने रेसलिंग को अपने जीवन के तीस साल दिए हैं। अंडरटेकर एक ऐसा नाम हैं जोकि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। लगभग हर कामयाबी हासिल कर चुके डैडमैन अपने करियर में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल नहीं कर पाए।
हालांकि अंडरटेकर हमेशा से ही एक ऐसे सुपरस्टार रहे हैं जिन्हें अपनी विश्वसनीयता सिद्ध करने के लिए कभी किसी चैंपियनशिप की ज़रुरत नहीं पड़ी। करियर के इस पड़ाव पर ये लगभग असंभव है कि उन्हें अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मिले। बहरहाल इससे अंडरटेकर की लोकप्रियता पर बाल बराबर भी फ़र्क़ नहीं पड़ेगा।