आर ट्रुथ (R Truth) के 24/7 चैंपियनशिप के साथ एक सफर के दौरान 10 WWE सुपरस्टार्स को इस टाइटल को जीतने का मौका मिला, लेकिन इसमें से सात चैंपियन महिला रेसलर्स थीं। वर्तमान समय में केवल 24/7 चैंपियनशिप ही इकलौता टाइटल है जिसमें किसी जेंडर का रोक नहीं है। सात फीमेल सुपरस्टार्स ने चैंपियन की लिस्ट में मेल सुपरस्टार्स के साथ अपना नाम दर्ज कराया है।
इस टाइटल ने कुछ फीमेल सुपरस्टार्स को सालों में पहली बार गोल्ड हासिल करने का मौका दिया। उनमें से एक को तो इसे टेड डिबिएज (Ted DiBiase) को बेचकर कुछ पैसे कमाने का भी मौका मिला। एक अन्य सुपरस्टार्स ने WWE की पहली प्रेगनेंट चैंपियन बनकर इतिहास बनाया। एक नजर उन सात फीमेल सुपरस्टार्स पर जिन्होंने WWE 24/7 चैंपियनशिप जीती है।
यह भी पढ़े: 5 मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते उनके माता-पिता भी रेसलर रहे हैं
#7 कैली कैली बनी थीं पहली विमेन WWE 24/7 चैंपियन
WWE की पूर्व फीमेल रेसलर कैली कैली (Kelly Kelly) 22 जुलाई, 2019 को Raw रीयूनियन के लिए मंडे नाइट Raw में लौटी थीं। वहां वह सही समय पर बैकस्टैज पर मौजूद थी और चैंपियनशिप हासिल करने में कामयाब रहीं। उस रात को 24/7 चैंपियनशिप को नौ लोगों ने हासिल किया था। बैकस्टेज पर आर ट्रुथ और कार्मेला (Carmella) के इंटरव्यू के साथ इसकी शुरुआत हुई थी। उन दोनों को ड्रेक मैवरिक (Drake Maverick) की पत्नी रेनी मिशेल (Renee Michelle) ने छेड़ा और शिकायत की कि वे उनकी शादी में परेशानी खड़ी कर रहे हैं।
मैवरिक ने ट्रुथ की चैंपियनशिप को हासिल किया, लेकिन पैट पैटर्सन (Pat Patterson) ने उन्हें पिन करके टाइटल हासिल कर लिया। थोड़ी ही देर में पैटर्सन को पिन करके गेराल्ड ब्रिस्को (Gerald Brisco) ने टाइटल हासिल किया। ब्रिस्को अपनी जीत का जश्न मना ही रहे थे कि वह कैली कैली से टकरा गए और केली केली ने टाइटल हासिल कर लिया। वह चैंपियनशिप हासिल करने वाली WWE की पहली फीमेल सुपरस्टार बनी थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।