7 विमेंस WWE सुपरस्टार्स जो 24*7 चैंपियनशिप को जीत चुकी हैं

कैली कैली
कैली कैली

आर ट्रुथ (R Truth) के 24/7 चैंपियनशिप के साथ एक सफर के दौरान 10 WWE सुपरस्टार्स को इस टाइटल को जीतने का मौका मिला, लेकिन इसमें से सात चैंपियन महिला रेसलर्स थीं। वर्तमान समय में केवल 24/7 चैंपियनशिप ही इकलौता टाइटल है जिसमें किसी जेंडर का रोक नहीं है। सात फीमेल सुपरस्टार्स ने चैंपियन की लिस्ट में मेल सुपरस्टार्स के साथ अपना नाम दर्ज कराया है।

इस टाइटल ने कुछ फीमेल सुपरस्टार्स को सालों में पहली बार गोल्ड हासिल करने का मौका दिया। उनमें से एक को तो इसे टेड डिबिएज (Ted DiBiase) को बेचकर कुछ पैसे कमाने का भी मौका मिला। एक अन्य सुपरस्टार्स ने WWE की पहली प्रेगनेंट चैंपियन बनकर इतिहास बनाया। एक नजर उन सात फीमेल सुपरस्टार्स पर जिन्होंने WWE 24/7 चैंपियनशिप जीती है।

यह भी पढ़े: 5 मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते उनके माता-पिता भी रेसलर रहे हैं

#7 कैली कैली बनी थीं पहली विमेन WWE 24/7 चैंपियन

WWE की पूर्व फीमेल रेसलर कैली कैली (Kelly Kelly) 22 जुलाई, 2019 को Raw रीयूनियन के लिए मंडे नाइट Raw में लौटी थीं। वहां वह सही समय पर बैकस्टैज पर मौजूद थी और चैंपियनशिप हासिल करने में कामयाब रहीं। उस रात को 24/7 चैंपियनशिप को नौ लोगों ने हासिल किया था। बैकस्टेज पर आर ट्रुथ और कार्मेला (Carmella) के इंटरव्यू के साथ इसकी शुरुआत हुई थी। उन दोनों को ड्रेक मैवरिक (Drake Maverick) की पत्नी रेनी मिशेल (Renee Michelle) ने छेड़ा और शिकायत की कि वे उनकी शादी में परेशानी खड़ी कर रहे हैं।

मैवरिक ने ट्रुथ की चैंपियनशिप को हासिल किया, लेकिन पैट पैटर्सन (Pat Patterson) ने उन्हें पिन करके टाइटल हासिल कर लिया। थोड़ी ही देर में पैटर्सन को पिन करके गेराल्ड ब्रिस्को (Gerald Brisco) ने टाइटल हासिल किया। ब्रिस्को अपनी जीत का जश्न मना ही रहे थे कि वह कैली कैली से टकरा गए और केली केली ने टाइटल हासिल कर लिया। वह चैंपियनशिप हासिल करने वाली WWE की पहली फीमेल सुपरस्टार बनी थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#6 कैंडिस मिशेल ने जीतीं 24/7 चैंपियनशिप

कैंडिस मिशेल
कैंडिस मिशेल

24/7 चैंपियनशिप जीतने के बाद कैली कैली ने कैंडिस मिशेल के साथ जश्न मनाने का निर्णय लिया। मिशेल भी WWE टीवी से लगभग एक दशक से दूर थीं और Raw रीयूनियन के लिए वापस आई थीं। मिशेल के साथ नेओमी और मेलिना भी खड़ी थी और उन्होंने भी कैली कैली को बधाई दी। मेलिना और केली केली बात कर रही थीं और इसी बीच मेलिना ने अपनी जैकेट के अंदर की रेफरी शर्ट को दिखाया।

मिशेल ने अचानक कैली कैली पर हमला किया और उन्हें पिन करके चैंपियनशिप जीत लिया। मेलिना ने रेफरी की भूमिका निभाई। मिशेल की जीत ने उन्हें 12 साल में पहली बार चैंपियन बनने का मौका दिया।

#5 सब्मिशन से एलूंड्रा ब्लेज ने जीतीं 24/7 चैंपियनशिप

एलूंड्रा ब्लेज भी Raw रीयूनियन के लिए मौजूद थीं और जैसे ही मिशेल ने अपनी जीत का जश्न मनाना शुरु किया वैसे ही ब्लेज ने उन पर हमला कर दिया। हाल ऑफ फेमर ने पीछे से हमला करते हुए मिशेल को टैप आउट करने पर मजबूर किया और टाइटल जीत लिया। उन्होंने यह भी साफ कर दिया था कि वह इस चैंपियनशिप को लंबे समय तक नहीं रखने वाली हैं।

ब्लेज टाइटल को अपने पास रखना नहीं चाहती थीं और मिलियन डॉलर मैन टेड डी बिएज ने टाइटल खरीदने का ऑफर उनके सामने रखा। ब्लेज ने वह ऑफर स्वीकार कर लिया।

#4 WWE की पहली प्रेगनेंट चैंपियन बनी थी मारिया कनेलिस

29 जुलाई, 2019 को माइक कनेलिस ने आर ट्रुथ को पिन करके 24/7 चैंपियनशिप जीती। चैंपियनशिप जीतने के बाद उनके पीछे ढेर सारे सुपरस्टार्स पड़ गए तो वह रिंग छोड़कर भागे और खुद को लॉकर रूम में बंद कर लिया। लॉकर रूम के बाहर ढेर सारे सुपरस्टार्स खड़े थे और इतने में उनकी पत्नी मारिया कनेलिस वहां पहुंची और सभी सुपरस्टार्स से जाने की रिक्वेस्ट की।

इसके बाद कनेलिस खुद कमरे में गई और उन्होंने एक रेफरी को भी बुलाया। उन्होंने अपने पति के सीने पर अपनी लात रखी और रेफरी ने तीन काउंट किया जिसके बाद कनेलिया चैंपियन बन गईं। इसके साथ ही वह WWE की पहली प्रेगनेंट चैंपियन बनी थी।

#3 दो बार 24/7 चैंपियन बनने वाली इकलौती फीमेल रेसलर हैं कार्मेला

कार्मेला
कार्मेला

आर ट्रुथ के 24/7 चैंपियन बनने के दौर में कार्मेला हर कदम पर उनके साथ थीं। 23 सितंबर, 2019 को वह ट्रुथ के साथ Raw में पहुंची थी। ट्रुथ के पीछे कई सुपरस्टार्स पड़े थे और सबसे बचते हुए दोनों बैकस्टेज पर पहुंचे जहं कार्मेला ने मौका देखकर ट्रुथ को पिन कर दिया और पहली बार चैंपियनशिप हासिल की। 04 अक्टूबर को SmackDown में कार्मेला ने अपना टाइटल गंवाया था, लेकिन उसी रात को दोबारा उन्होंने टाइटल वापस हासिल कर लिया था

#2 कार्मेला को चित करके स्नूका ने हासिल किया टाइटल

टमिना स्नूका
टमिना स्नूका

WWE Hell in a Cell 2019 में ट्रुथ और कार्मेला अन्य सुपरस्टार्स से बचने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान कार्मेला की टक्कर टमिना स्नूका ने हो गई। स्नूका ने बिना देर किए कार्मेला को पिन किया और टाइटल जीत लिया। इसके बाद वह अन्य लोगों से बचने के लिए भागने लगीं। थोड़ी देर बाद कार्मेला और ट्रुथ ने मिलकर स्नूका को काबू में कर लिया और अपनी चैंपियनशिप वापस हासिल कर ली। एक दशक से कंपनी में एक्टिव स्नूका के लिए यह करियर का पहला चैंपियनशिप था।

#1 पहली फीमेल अफ्रीकन अमेरिकन 24/7 चैंपियन बनी थी एलिसा फॉक्स

एलिसिया फॉक्स
एलिसिया फॉक्स

एलिसिया फॉक्स ने इस साल के Royal Rumble में हिस्सा लेने के लिए वापसी थी और उनके साथ ट्रुथ आए थे। हर बार की तरह इस बार भी ट्रुथ के पीछे तमाम सुपरस्टार्स पड़े थे। फॉक्स ने ट्रुथ की उनसे बचने में मदद की और फिर मौका देखकर उन्हें ही पिन करके टाइटल हासिल कर लिया।

थोड़ी देर बाद उन्हें मैंडी रोज ने Royal Rumble से एलिमिनेट कर दिया। एलिमिनेट होने के बाद ट्रुथ ने उन्हें पिन करके अपना खिताब वापस हासिल कर लिया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now