#3 विल ऑस्प्रे
विल इस समय रेसलिंग जगत के सबसे अच्छे हाई-फ्लाइंग सुपरस्टार है। 2019 का साल इस रेसलर के लिए खास रहा। ऑस्प्रे को भी WWE की ओर से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिल चुका है।
ऑस्प्रे ने क्रिस जैरिको के पोडकास्ट पर बताया था कि WWE उन्हें कॉन्ट्रैक्ट ऑफर कर चुकी है लेकिन उन्हें जापान में काम करना पसंद आ रहा था। इस वजह से वह WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं कर पाए।
#2 & #1 निक और मैट जैक्सन
निक और मैट जैक्सन इस समय सबसे अच्छे टैग टीम रेसलर है। दोनों सुपरस्टार्स ने बड़े-बड़े प्रमोशन में काम करके नाम कमाया है और कैनी ओमेगा की तरह इन टैग टीम रेसलर्स को भी कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया जा चुका है।
विंस को यंग बक्स काफी ज्यादा पसंद थे और वह उन्हें WWE की रिंग में देखना चाहते थे। AEW के आने की वजह से दोनों सुपरस्टार्स ने WWE के साथ काम करने से इनकार कर दिया और अभी तक उन्हें AEW में सफलता मिली है।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों रोमन रेंस को विलन बन जाना चाहिए और 2 जिनकी वजह से नहीं