अब तक WWE के लिए सब अच्छा जा रहा है। कंपनी ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि अब एक बड़ा बदलाव आने वाला है। रॉयल रंबल और रैसलमेनिया 35 के लिए भी हमें ऐसा ही लग रहा था। अफ़वाहों के अनुसार रैसलमेनिया 35 के लिए काफी सारे मुकाबले पहले से ही बुक कर दिए गए थे। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में जो कुछ भी हो रहा है उससे ऐसा नहीं लग रहा है। शायद अब कंपनी ने अपने प्लान में बदलाव कर दिए हैं।
आइए जानते है ऐसे 7 बड़े मुक़ाबलों के बारे में जिनकी तैयारी WWE रैसलमेनिया 35 के लिए कर रही होगी।
#7 एजे स्टाइल्स बनाम रैंडी ऑर्टन
हमें कभी भी एजे स्टाइल्स बनाम रैंडी ऑर्टन का मैच रैसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट में देखने को नहीं मिला है। साल 2017 में हमें सिर्फ एक बार इन दोनों का सामना होते हुए देखा था। इसके अलावा हमें कुछ समय पहले इन दोनों रैसलर्स के बीच मैच देखा था। लेकिन अफ़वाहों के अनुसार एजे स्टाइल्स बनाम रैंडी ऑर्टन का मैच रैसलमेनिया 35 के लिए सोचा जा रहा है। शायद इस कारण एजे स्टाइल्स ने अपनी WWE चैंपियनशिप है। आने वाले समय में हमें इन दोनों रैसलर्स के बीच दुश्मनी शुरू होते हुए दिख सकती है।
रॉयल रंबल में हमें एजे स्टाइल्स बनाम डेनियल ब्रायन का मैच देखने को मिलेगा। शायद ही आखिरी बार होगा जब इन दोनों रैसलर्स का सामना होगा।
Get WWE News in Hindi Here
#6 शॉन माइकल्स बनाम डेनियल ब्रायन
काफी लंबे समय से हमें शॉन माइकल्स और डेनियल ब्रायन का ड्रीम मैच देखने को नहीं मिला है क्योंकि माइकल्स रिटायर हो चुके थे। लेकिन अफ़वाहों के अनुसार कंपनी इस समय एक स्टूडेंट बनाम टीचर का मुकाबला रैसलमेनिया 35 में करवाने का सोच रही है।
इन दोनों रैसलर्स का मुकाबला काफी समय पहले हो जाना चाहिए था लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया। माइकल्स ने कुछ समय पहले ही अपना आखिरी मैच लड़ा है और अगर इन दोनों का मैच रैसलमेनिया में होता है तो वो शायद WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। इस मुकाबले को WWE चैंपियनशिप के लिए होते हुए नहीं देखना चाहेंगे और शायद इसलिए इस मुकाबले को ना करवाना अच्छा होगा।
#5 बतिस्ता बनाम ट्रिपल एच
पिछले साल स्मैकडाउन 1000 में बतिस्ता और ट्रिपल एच का आमना-सामना हुआ था। बतिस्ता ने ट्रिपल एच का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी मुझे हराया नहीं है। इससे फैंस को यह लगा था कि दोनों रैसलर्स के बीच रैसलमेनिया में मैच हो सकता है। हालांकि क्रॉउन ज्वेल्स पीपीवी में ट्रिपल एच चोटिल हो गए और इस कारण वह कुछ समय तक नहीं लड़ सकते हैं। अफ़वाहों के अनुसार वह WWE रैसलमेनिया में शायद लड़ते हुए ना दिखे लेकिन अगर वह इससे पहले ठीक हो पाते हैं तो शायद यह मुकाबला हमें दिख सकता है।
#4 बैकी लिंच बनाम शार्लेट बनाम रोंडा राउजी
इन तीनों रैसलर्स के बीच मुकाबला होने की अफवाहें काफी समय से आ रही है। यह अफ़वाह भी आ रही है कि यह मुकाबला रैसलमेनिया 35 को हैडलाइन कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह विमेंस डिवीजन के लिए लिया गया एक बड़ा कदम होगा। कुछ समय पहले रोंडा राउजी के कारण बैकी लिंच अपनी चैंपियनशिप बेल्ट हार गई थीं और शार्लेट फ्लेयर को अपना मुकाबला हारना पड़ा था। अब अफवाहें आ रही हैं कि इन तीनों रैसलर्स के बीच हमें रैसलमेनिया में मैच दिख सकता है।
#3 बैकी लिंच बनाम रोंडा राउजी
सर्वाइवर सीरीज में हमें रोंडा राउजी बनाम बैकी लिंच का मैच देखने वाला था। हालांकि ऐसा नहीं हो सका क्योंकि नाया जैक्स की गलती के कारण बैकी लिंच को चोट लग गई थी। इसके बाद हमें सर्वाइवर सीरीज में रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर का मैच देखने को मिला। यह मैच काफी अच्छा था लेकिन अभी भी फैंस को बैकी बनाम रोंडा का मैच देखना है। रोंडा के कारण बैकी ने अपनी चैंपियनशिप हारी है और ऐसे में हमें इन दोनों रैसलर्स के बीच एक मुकाबला रैसलमेनिया मिल सकता है।
#2 बतिस्ता बनाम रैंडी ऑर्टन
ट्रिपल एच के चोटिल हो जाने के बाद यह अफ़वाह आने लगी थी कि कंपनी बतिस्ता बनाम रैंडी ऑर्टन का मैच रैसलमेनिया 35 में करवाने का प्लान कर रही है। ट्रिपल एच बनाम बतिस्ता का मैच देखना ज्यादा पसंद करेंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो ऑर्टन बनाम बतिस्ता का मैच हो सकता है। इन दोनों का मैच भी अच्छा होगा और फैंस ज़रूर खुश होंगे।
#1 ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस
ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस की दुश्मनी कई सालों पहले हुई थी। हालांकि पिछले कुछ समय से यह अफवाहें आ रही है कि हमें इन दोनों रैसलर्स के बीच मैच एक बार फिर देखने को मिल सकता है। रॉलिंस ने कई मौक़ों पर लैसनर का मज़ाक उड़ाया है और इससे यही लग रहा है कि कंपनी इन दोनों का मैच रैसलमेनिया में करवाने का सोच रही है।
रॉयल रंबल पीपीवी में लैसनर बनाम स्ट्रोमैन का मैच होगा। अगर स्ट्रोमैन इस मैच में चैंपियनशिप नहीं जीत पाते हैं तो रॉलिंस बनाम लैसनर के होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।
फैंस भी इन दोनों का मैच देखना चाहते हैं और अगर इस मैच में रॉलिंस लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाते हैं तो यह कंपनी के लिए काफी फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। इससे रॉलिंस को भी काफी फायदा होगा अब देखना होगा कि कंपनी इन दोनों का मैच करवाती है या फिर नहीं।