#3 रॉक बनाम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (रैसलमेनिया 19)
रॉक बनाम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जबसे रैसलमेनिया 19 में होने की बात चली उसी समय से फैंस और कंपनी ऑफिशियल्स इस मैच को लेकर उत्साहित हो गए थे। इस मैच के अंदर वो सबकुछ था जिसकी आप उम्मीद कर सकते हैं, हाई-फ्लाईंग मूव्स और भी बहुत कुछ। ये दोनों ऐसे रैसलर्स हैं जिन्होंने एटीट्यूड एरा की शुरुआत की और पूरे दौर को अपने ही प्रदर्शन से ज़बरदस्त बनाया।
ये ऐसा मैच था जो सबकी पहली पसंद था और उसकी एक बड़ी वजह ये थी कि स्टोन कोल्ड इस मैच में और WWE में आखिरी बार लड़ने वाले थे जिसकी वजह से कई इस बात की उम्मीद कर रहे थे कि शायद स्टोन कोल्ड ही इस मैच को जीतेंगे, लेकिन आखिर में रॉक ही इस मैच को जीतने में कामयाब रहे। ये एक बहुत बड़ी हार थी, लेकिन इसमें काफी रोमांच और मनोरंजन था।
Edited by Ankit