#4 रिक फ्लेयर बनाम शॉन माइकल्स (रैसलमेनिया 24)
रिक फ्लेयर बनाम शॉन माइकल्स एक ऐसा मैच है जिसे देखने के लिए सभी उत्साहित थे, और जब ये मैच हुआ तो किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा परिणाम होगा। वैसे तो सबको ये पता था कि रिक अब रैसलिंग रिंग से दूर जाकर किसी अन्य रोल में काम करने वाले हैं लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि रैसलमेनिया में अपने सबसे करीबी साथी शॉन माइकल्स के हाथों उनको हार मिलेगी।
इस मैच के दौरान भी रिक ने ये दर्शा दिया कि वो क्यों इतने पसंद किए जाते हैं और उनका काम क्यों इतना ज़बरदस्त है। एक परफॉर्मर के तौर पर उनके जैसे रिकॉर्ड्स किसी के पास नहीं हैं, लेकिन उनका शॉन माइकल्स के साथ मैच आज भी फैंस को काफी पसंद है। इसका इज़हार शॉन माइकल्स ने 'आइ एम सॉरी, आइ लव यू' कहकर किया। ये एक भावुक कर देने वाला पल था।
Edited by Ankit