#7 अंडरटेकर बनाम रोमन रेंस (रैसलमेनिया 33)
अंडरटेकर एक लेजेंड हैं और रोमन रेंस एक ऐसे रैसलर जिनमें काफी दमखम है। 2017 के दौरान रोमन रेंस ने अंडरटेकर को चुनौती दी थी, जिसका जवाब डैडमैन ने एक चोकस्लैम के द्वारा दिया। इसके बाद इनके बीच एक लड़ाई की शुरुआत हुई जिसमें किसी ने ऐसे अंत की उम्मीद नहीं की थी।
इस मैच के बिल्डअप में रोमन रेंस को अंडरटेकर के सामने कोई ख़ास तवज़्ज़ों नहीं मिल रही थी, लेकिन रैसलमेनिया के दौरान रोमन रेंस ने वो कर दिया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। मैच के अंत में अंडरटेकर को रोमन रेंस ने पिन कर दिया था, और एक बार फिर अंडरटेकर उस शो के दौरान हार गए थे जिसकी उम्मीद नहीं थी।
इसके बाद अंडरटेकर ने अपने गीयर को रिंग में छोड़ दिया था जिसके बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि टेकर शायद अब कभी भी रैसलिंग नहीं करेंगे।
Edited by Ankit