6 रैसलर जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली

Enter caption

#5. केनी ओमेगा

केनी ओमेगा का WWE से जाना इस सूची के पहले के दो रैसलरों से अलगा था। वह जब WWE में आए थे तब रैसलिंग की दुनिया में काफी नए थे। उन्हें WWE ने अपने एक डेवलपमेंटल शो डीप साउथ रैसलिंग के लिए साइन किया था। हालांकि जब इसे छोड़कर जा रहे थे तब भी उन्होंने रैसलिंग की दुनिया में ज्यादा दिन नहीं बितए थे।

ओमेगा ने WWE छोड़ने के बाद कई इंडिपेंडेंट सर्किट में हाथ आजमाए और उसके बाद NJPW नाम बनाया। उन्होंने इस मंच का बेहतरीन इस्तेमाल किया और आज वे रैसलिंग की दुनिया के सुपरस्टार्स में शामिल हैं।

WWE के रिंग में पैर रखे बिना ही अपने इन-रिंग और माइक प्रदशर्न से उन्होंने दुनियाभर में लाखों फैन बनाए हैं। रैसलिंग की दुनिया में एक पूरा पैकेज की बात की जाए तो शायद ही कोई रैसलर हो जो उन्हें पीछे छोड़ सके। उनके शानदार काम के कारण ही उन्हें NJPW ने बेहतरीन मौका दिया।

Quick Links