#1. मैट हार्डी
मैट हार्डी ने भी अपने भाई जैफ हार्डी की तरह ही एक जॉब सीकर के तौर पर WWE के साथ काम करना शुरू किया। बाद के दिनों में वे सबसे खतरनाक टैग टीमों में से एक बनकर उभरे। हालांकि टीम विभाजन के बाद उन्होंने अकेले ही सफर को आगे बढ़ाया और एक मिड-कार्ड रैसलर के रूप में अच्छा करने लगे। यह उनके करिअर को आगे तो बढ़ा रहा था लेकिन उन्हें वो मुकाम नहीं मिल रहा था जिसके लिए वो मेहनत कर रहे थे।
WWE यह मान चुका था कि वे सिर्फ मिड-कार्ड प्लेयर की ही भूमिका निभा सकते हैं। वे कभी मुख्य प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन नहीं कर सकते। इसके बाद मैट हार्डी ने TNA स्विच किया और लुकर बदलकर यहां के बादशाह बन गए। उन्होंने अपने खेल के दम पर लाखों प्रशंसकों का दिल जीता। यही कारण रहा कि WWE को छोड़ने के बाद भी उन्होंने खूब नाम कमाया और संभवत प्रो रैसलिंग के दिग्गज रैसलरों में शुमार हुए।