WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन की उम्र 74 साल होने के बाद भी वह कंपनी के बड़े फैसले खुद ही लेते है। विंस ने आज प्रो रेसलिंग बिजनेस को अपनी कड़ी मेहनत की दम से इस मुकाम तक पहुंचाया है। विंस मैकमैहन ने इस प्रो रेसलिंग को कई बड़े और दिग्गज रेसलर्स दिए है।
WWE यूनिवर्स उन फैंस का समूह है जो अपनी बात को कंपनी को सोशल मीडिया की मदद से या एरीना में सुपरस्टार को बू करके बताने से बिल्कुल भी नहीं कतराते है। जब किसी काबिल रेसलर्स को पुश नहीं दिया जाता है या ऐसा सुपरस्टार जिन्हें देखकर फैंस को लगता है कि कंपनी इस रेसलर्स को बहुत ज्यादा पुश दे रही तो फैंस नाराज हो जाते है। कंपनी के मेन रोस्टर में बहुत से काबिल रेसलर्स मौजूद और इन काबिल रेसलर्स को कंपनी या तो अच्छी स्टोरीलाइन या उन्हें चैंपियनशिप के लिए पुश नहीं देती है और फैंस के नाराज होने का यह मुख्य कारण है। कुछ रेसलर्स ऐसे जिन्हें फैंस बिल्कुल भी पसंद नहीं करते है लेकिन इन रेसलर्स को विंस मैकमैहन बहुत ज्यादा पसंद करते है और उन्हें लगता है कि यह रेसलर्स रेसलिंग बिजनेस बहुत बड़ा नाम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 में ये 3 बड़े मैच हो सकते हैं और ये 2 बड़े मैच रद्द हो सकते हैं
इस आर्टिकल में हम 7 रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें फैंस ने पसंद नहीं किया लेकिन इन रेसलर्स पर विंस मैकमैहन ने बैकस्टेज में बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं।
#7 द मिज़
द मिज़ को WWE में अब तक 15 साल हो गए है। इनके डेब्यू से लेकर अभी तक उन्हें फैंस से वह सम्मान नहीं मिला है, जिसके वह हकदार है। अधिकतर फैंस उनसे नफरत इसलिए करते है क्योंकि उन्हें लगता है कि वह रियलिटी शो से रेसलिंग बिजनेस में आए है और साथ ही उन्होंने अपने रेसलिंग करियर में अधिकतर हील की भूमिका निभाई है लेकिन फैंस अब उन्हें पसंद करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें:"मुझे भरोसा है कि मैं आने वाले समय में रोमन रेंस से बड़ा सुपरस्टार बन जाऊंगा"
विंस मैकमैहन ने द मिज़ पर भरोसा किया और उन्हें कंपनी का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनाने के लिए बहुत पुश दिया। इस वजह से ही द मिज़ ने कई बार चैंपियनशिप अपने नाम की और इसके साथ ही उन्होंने 2011 में आयोजित कंपनी के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया के मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं