# 6 जेबीएल
जेबीएल ने अपना रेसलिंग करियर 1995 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर किया था। इस कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद से लेकर अब तक वह कंपनी में ढाई दशक तक हिस्सा रहे। एटीट्यूड एरा में वह एक लोकप्रिय टैग टीम का हिस्सा थे और इस टैग टीम का नाम एपीए टैग टीम था।
जेबीएल का मेन रोस्टर के अंदर सिंगल सुपरस्टार के रूप में करियर तब शुरू हुआ जब उन्होंने WWE चैंपियनशिप जीती और इसके साथ ही इस चैंपियनशिप को उन्होंने 280 तक अपने पास रखा। बैकस्टेज से कई बार यह खबर निकलकर सामने आई कि वह लॉकर रूम में अन्य रेसलर्स के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं और उन पर कमेंटेटर मौरो रनैलो को धमकाने के आरोप भी लगे लेकिन इन सब चीजों के बाद भी विंस उन पर आज भी भरोसा करते हैं। यही वजह से उन्हें इस बार हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया जा रहा है।
#5 बैरन कॉर्बिन
किंग कॉर्बिन द्वारा मेन रोस्टर में हील की भूमिका निभाने और अन्य बेहतरीन रेसलर्स से ज्यादा पुश दिए जाने से फैंस किंग कॉर्बिन से बहुत ज्यादा नफरत करते हैं। कंपनी ने उन्हें मेन रोस्टर का सबसे बड़ा हील सुपरस्टार बनाने के लिए सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में शामिल किया। इन स्टोरीलाइन की वजह से कंपनी में अब वह बड़े हील सुपरस्टार बन चुके हैं।
फैंस उन्हें पसंद नहीं करते हैं लेकिन विंस इस सुपरस्टार के काम से बहुत खुश है और यही वजह है कि वह किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट भी जीता।