WWE में काम करने वाले रेसलर्स को हमेशा अपने बेस्ट शेप और काम को करना पड़ता है। दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी होने के कारण WWE अपने रेसलर्स को हमेशा फिट एवं एक्टिव रहने की सलाह देती है। इसके लिए जिम में मेहनत करने के साथ साथ अन्य वर्जिश भी शामिल हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE चैंपियनशिप जीत जो पिछले दशक में सबसे ज्यादा यागदार हैंबॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर को कई बार जिम में आते जाते देखा जा सकता है लेकिन ऐसे भी कई रेसलर्स हैं जो बिना किसी लाइमलाइट में आए हुए भी अपने काम को बेहतर और फिटनेस को और भी अच्छा करते रहते हैं। आइए आपको उन रेसलर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने शरीर में बदलाव करके सबको चौंका दिया।#7 WWE सुपरस्टार पीट डन View this post on Instagram A post shared by Pete Dunne (@petedunneyxb)NXT UK से NXT तक का सफर तय करने वाले इस ब्रुजरवेट ने अपने काम से सबको प्रभावित किया। इस दौरान वो खुद की फिटनेस को भी बेहतर करते रहे। एक तरफ जहाँ फैंस इनके काम के मुरीद थे तो वहीं कई रेसलर्स इनके शरीर में आए बदलाव के कारण इनसे खासे इम्प्रेस दिखाई दिए।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने लुक में बदलाव करके करियर को बेहतर कर लियाइनमें एक थे रैंडी ऑर्टन जिन्होंने पीट डन की तारीफ करने के लिए एक ट्वीट भी साझा किया था। ये एक अच्छी बात है और इस बात को भी दर्शाता है कि पीट अपने काम को कितनी शिद्द्त से करते हैं। ये इस बात का भी प्रमाण है कि जब आप मेहनत करते हैं तो लोगों का ध्यान उसपर भी जाता है। ये देखना होगा कि पीट डन मेन रोस्टर में कब डेब्यू करते हैं और इससे क्या लाभ होगा। क्या इन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा या ये एक मिडकार्ड ही बनकर रह जाएंगे?ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो बॉलीवुड की फिल्मों के अलग अलग जॉनर के लिए उपयुक्त हैंWith everything that is going on.... all I gotta say is @PeteDunneYxB is jacked AF— Randy Orton (@RandyOrton) October 20, 2020कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!