6- WWE लैजेंड ऐज (2001)
ऐज को WWE में क्रिश्चियन के साथ टैग टीम डिवीजन में काफी सफलता मिली थी और वह किंग ऑफ द रिंग बनने से पहले 7 बार के टैग टीम चैंपियन रह चुके थे। हालांकि, साल 2001 में किंग ऑफ द रिंग बनने के बाद ऐज के करियर में नया मोड़ आया और वह क्रिश्चियन से अलग हो गए। इसके बाद साल के अंत तक वह दो मौकों पर आईसी चैंपियनशिप और एक मौके पर यूएस चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे।
इसके बाद साल 2004 से लेकर साल 2011 में रिटायरमेंट लेने तक ऐज का करियर काफी शानदार रहा और इस दौरान वह 4 बार के WWE चैंपियन, 7 बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, पहले मनी इन द बैंक विनर और 2010 Royal Rumble विजेता बनने में कामयाब रहे थे। यही नहीं, ऐज ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में रिटायरमेंट ली थी, हालांकि, वर्तमान समय में ऐज ने रिटायरमेंट से वापसी कर ली है।
5- WWE लैजेंड रैंडी सैवेज
रैंडी सैवेज को WWE के सबसे बेहतरीन परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है और आपको बता दें, 1987 किंग ऑफ द रिंग बनने के बाद वह हील सुपरस्टार के रूप में और भी लोकप्रिय हो गए थे। इसके बाद WrestleMania 4 में WWE चैंपियन बनने के बाद उन्होंने 371 दिन तक चैंपियन रहने के बाद WrestleMania 5 में हल्क होगन के हाथों टाइटल गंवा दिया।
इसके बाद WrestleMania 8 में वह रिक फ्लेयर को हराकर अपने करियर में दूसरी बार WWE चैंपियन बने। साल 1994 में सैवेज ने WWE छोड़ दिया और WCW में जाकर अपना सफल करियर बनाया। आपको बता दें, साल 2011 में एक रोड एक्सीडेंट के दौरान सैवेज की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी।