4- WWE लैजेंड कर्ट एंगल ( 2000)
ब्रॉक लैसनर की तरह ही कर्ट एंगल का भी WWE में शुरूआती साल काफी शानदार रहा था। आपको बता दें, विनिंग स्ट्रीक, एक साथ आईसी & यूरोपियन चैंपियनशिप जीतने और No Mercy 2000 में WWE चैंपियनशिप जीतने के बीच में कर्ट एंगल किंग ऑफ द रिंग बने थे।
यह टूर्नामेंट जीतने के 4 महीने बाद एंगल WWE हैवीवेट चैंपियन बने और इसके बाद वह द रॉक, ट्रिपल एच, स्टोन कोल्ड जैसे कई सुपरस्टार्स के खिलाफ बेहतरीन फ्यूड करते हुए दिखाई दिए थे। एंगल अपने करियर में 4 बार के WWE चैंपियन और 1 बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहने के अलावा WrestleMania 19 को हैडलाइन किया था। यही नहीं, वह द अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर, एडी गुरेरो जैसे कई सुपरस्टार्स के खिलाफ बेहतरीन मैच का हिस्सा रह चुके हैं।
3- ब्रेट हार्ट (1991 & 1993)
ब्रेट हार्ट अपने WWE करियर में दो बार के किंग ऑफ द रिंग विजेता रह चुके हैं और उन्होंने यह टूर्नामेंट पहली बार 1991 जबकि दूसरी बार 1993 में जीता था। इसके अगले 5 सालों में ब्रेट हार्ट 5 बार के WWE चैंपियन, 1994 Royal Rumble मैच के संयुक्त विजेता रहने के अलावा दो बार WrestleMania को मेन इवेंट भी किया।
इसके बाद Survivor Series 1997 के बाद उन्होंने WCW में डेब्यू किया। हालांकि, WCW में उनका रन खास नहीं रहा लेकिन इसके बावजूद भी वह दो बार के WCW चैंपियन, 4 बार के यूएस चैंपियन और 1 बार के टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।