2- WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच (1997)
ट्रिपल एच साल 1996 में WWE किंग ऑफ द रिंग बनने वाले थे, हालांकि, ट्रिपल एच के एक कंट्रोवर्सी में फंसने की वजह से यह फैसला टाल दिया गया है। इसके एक साल बाद आखिरकार ट्रिप एच, मैनकाइंड को हराकर 1997 किंग ऑफ द रिंग विजेता बनने में कामयाब रहे थे।
इसके बाद ट्रिपल एच के WWE करियर ने रफ्तार पकड़ ली और आगे चलकर उन्होंने WWE का सबसे लोकप्रिय फैक्शन डी जेनरेशन एक्स तैयार किया। यही नहीं, वह अपने करियर में 9 बार के WWE चैंपियन, 5 बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, 2 बार Royal Rumble विजेता और 7 बार WrestleMania को हैडलाइन कर चुके हैं।
1- WWE लैजेंड स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (1996)
स्टोन कोल्ड को WWE का सबसे महानतम सुपरस्टार माना जाता है और आपको बता दें, WWE के WCW के खिलाफ रेटिंग वॉर के दौरान स्टोन कोल्ड ने अकेले ही अपने दम पर WWE को यह लड़ाई जीतने में मदद की थी। ट्रिपल एच के कंट्रोवर्सी में फंसने के बाद स्टोन कोल्ड, जेक रॉबर्ट्स के हराकर 1996 किंग ऑफ द रिंग विजेता बने थे।
इसके बाद स्टोन कोल्ड के पुश शुरूआत हुई और वह अपने करियर के दौरान 6 बार के WWE चैंपियन, दो बार के आईसी चैंपियन, 4 बार के टैग टीम चैंपियन, 3 बार के Royal Rumble विजेता और 3 बार WrestleMania को हैडलाइन कर चुके हैं। यही नहीं, वह विंस मैकमैहन के साथ WWE के सबसे बेहतरीन स्टोरीलाइन का भी हिस्सा रह चुके हैं।