सर्वाइवर सीरीज होने वाला है, और WWE के इस दूसरे सबसे लम्बे चलने वाले शो में हर ब्रैंड का चैंपियन अपने विरोधी चैंपियन से टकराता है। हालांकि ये भी संभव है कि चैंपियन अपनी जगह किसी और को भेजकर अपने ब्रैंड के लिए मैच जारी रखता है, जैसा कि इस साल हमें रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के बीच होने वाले मैच में देखने को मिल सकता है।
इन सबके बीच जिस मैच को लेकर फैंस उत्साहित रहते हैं वो है पारंपरिक सर्वाइवर सीरीज मैच जिसमें एक ब्रैंड की टीम अपने विरोधी ब्रैंड की टीम से टकराती है। इस मैच की शुरुआत होती है हर ब्रैंड के 5 रैसलर्स के साथ, और देखते ही देखते ये आंकड़ा बदल सकता है। इस मैच के दौरान किसी भी ब्रैंड की तरफ से अपनी विरोधी टीम के सदस्यों को बाहर कर मैच अपने पक्ष में किया जाता है। इसकी वजह से हमें कभी 5-1 तो कभी 3-2 और ऐसी संभावनाएं बनती हुई दिखती हैं।
इस मैच के दौरान कई रैसलर्स के नाम सबसे ज़्यादा विरोधी रैसलर्स को बाहर करने का रिकॉर्ड है, और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 रिकॉर्ड्स के बारे में आपको बताने वाले हैं:
#5 अल्टीमेट वॉरियर/ हल्क हॉगन / द रॉक - 7 एलिमिनेशन
अल्टीमेट वॉरियर, हल्क हॉगन और द रॉक के नाम 7 एलिमिनेशन का रिकॉर्ड हैं जो कि इन्होंने अलग अलग समय पर बनाए थे। अल्टीमेट वॉरियर और हल्क हॉगन ने 1990 के दौरान 2 बार इस मैच में हिस्सा लिया था और 7 रैसलर्स को बाहर किया था।
वहीं दूसरी तरफ द रॉक ने 1996 में डेब्यू करते ही 2 रैसलर्स को बाहर किया था, जबकि उनके अगले 2 एलिमिनेशन्स 1997 में नेशन ऑफ़ डॉमिनेशन का हिस्सा रहने के दौरान हुए थे। इन्होंने 2001 में 3 रैसलर्स को तब बाहर किया था जब वो टीम WWE का हिस्सा थे।
WWE की बड़ी और सर्वाइवर सीरीज से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
#4 रे मिस्टीरियो - 8 एलिमिनेशन
रे मिस्टीरियो अपनी फुर्ती और रिंग में अच्छे काम के लिए जाने जाते हैं। वो कद काठी में भले ही बाकी रैसलर्स से कम हो, लेकिन उनके काम को सभी पसंद करते हैं। यही वजह है कि वो हमेशा अपनी टीम का हिस्सा रहते थे और उनका काम होता था अपने विरोधी को अपनी फुर्ती से थका देना।
इस मेक्सिकन रैसलर ने इस कला का इस्तेमाल करते हुए सर्वाइवर सीरीज में ना सिर्फ 5-1 का रिकॉर्ड बनाया बल्कि 8 एलिमिनेशन भी किए। उनके जैसे कद के रैसलर ने अपने से काफी बड़े रैसलर्स को रिंग से बाहर किया है जिसमें केन और बिग शो जैसे लम्बे कद के रैसलर्स शामिल हैं।
#3 शॉन माइकल्स - 12 एलिमिनेशन
1988 से 2008 के बीच शॉन माइकल्स का 12 एलिमिनेशन का रिकॉर्ड कायम रहा जिसमें हाकू,पॉल बेवर्ली, बॉबी लैश्ले और ऐज शामिल थे। इस किस्म के ज़बरदस्त रैसलर्स को बाहर करना काफी मुश्किल काम है लेकिन ये शॉन का हुनर ही था जिसने मात्र कुछ ही समय में 3 रैसलर्स को रोलअप कर दिया था।
#2 बिग शो - 13 एलिमिनेशन
बिग शो इकलौते ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने 2 बार सर्वाइवर सीरीज़ मैच में 3 रैसलर्स को बाहर किया है। इनकी कद काठी रे मिस्टीरियो से उलट काफी बड़ी है और ये काफी ताकतवर भी हैं। 1999 के सर्वाइवर सीरीज़ में ये इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे कि इनके गुस्से से बचने के लिए बिग बॉस मैन ने खुद को बाहर कर लिया था ताकि उन्हें इनके हाथों मार ना खानी पड़े।
#1 रैंडी ऑर्टन - 15 एलिमिनेशन
रैंडी ऑर्टन को मिस्टर सर्वाइवर सीरीज़ कहा जा सकता है क्योंकि इन्होंने काफी सारे रैसलर्स को बाहर किया है। उनके नाम इस समय 9 मैच में एलिमिनेशन का रिकॉर्ड है और वो 5 बार अपनी टीम के आखिरी बचे रैसलर रहे हैं।
उनके द्वारा 2003 से 2005 के बीच में किया गया प्रदर्शन काफी ज़बरदस्त है क्योंकि उन्होंने टीम स्टोन कोल्ड, टीम ट्रिपल एच और टीम रॉ को हराया है। उनका आरकेओ लगातार रैसलर्स को हराता है और अगर उनका पिछले प्रदर्शन देखा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा कि उनका टीम स्मैकडाउन का हिस्सा नहीं होना काफी चौंकाने वाला फैसला है। वो इस समय रे मिस्टीरियो के साथ एक लड़ाई में हैं, और ये देखना दिलचस्प होगा कि वो किस तरह से उनकी जगह खुद को इस टीम का हिस्सा बनाते हैं।