AEW Dynamite में चैंपियन बनने वाले स्टार पर 7 साल की नन्ही बच्ची ने लगाए पंच, वीडियो देखकर आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी

Ujjaval
AEW Dynamite में चैंपियन पर हुआ हमला (Photo: allelitewrestling.com)
AEW Dynamite में चैंपियन पर हुआ हमला (Photo: allelitewrestling.com)

Fan Punches MJF on AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का हालिया एपिसोड काफी अच्छा रहा। Dynamite के इस 250वें संस्करण की शुरुआत में लगभग एक घंटे का धमाकेदार मैच देखने को मिला। इस मुकाबले के दौरान कई चीज़ों ने फैंस का दिल जीता। इसी बीच एक मौके पर नन्हे फैन को टॉप हील रेसलर पर पंच लगाने का मौका मिला।

Ad

AEW Dynamite की शुरुआत में MJF और विल ऑस्प्रे के बीच मैच देखने को मिला। यह मुकाबला असल में विल की AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ। मुकाबले में जमकर बवाल मचा और दोनों फैंस के बीच भी लड़ते हुए नज़र आए। इसी बीच एक मौके पर विल ऑस्प्रे ने घायल MJF पर हमला करने का मौका एक 7 साल की नन्ही फैन को दिया।

उस नन्ही फैन ने दो पंच MJF पर लगाए और इसके बाद विल ऑस्प्रे ने अपने विरोधी पर लगातार वार किया। उन्होंने शेमस के 10 बीट्स ऑफ बोधरन जैसे मूव का यहां उपयोग किया। बाद में ऑस्प्रे ने उस फैन के साथ खास मोमेंट शेयर किया और हाथ मिलाया। बाद में नन्ही फैन का रिएक्शन देखने लायक था क्योंकि वो बहुत खुश हो गई थीं। यह वीडियो देखकर फैंस की हंसी नहीं रुक पाएगी।

आप नीचे यह खास वीडियो देख सकते हैं:

Ad

AEW Dynamite में हुए MJF vs विल ऑस्प्रे मैच का नतीजा क्या रहा?

जब MJF और विल ऑस्प्रे का AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच शुरू हुआ, तो फैंस को उम्मीद नहीं थी कि यह 1 घंटे जितना लंबा चलेगा। मुकाबले में दोनों स्टार्स हार मानने को तैयार नहीं थे। बीच में रेफरी घायल हो गए और फिर सुपरस्टार्स ने लगातार हथियारों का उपयोग करना शुरू किया।

मैच के अंतिम कुछ मोमेंट्स जबरदस्त रहे। MJF ने डायनामाइट डायमंड रिंग हाथ में पहनी और विल पर पंच लगाया। घायल रेफरी यह चीज़ देख नहीं पाए। बाद में MJF ने पिन किया और बड़ी जीत अपने नाम कर ली। इसी के साथ ऑस्प्रे की बादशाहत का अंत हो गया। MJF अब AEW के नए इंटरनेशनल चैंपियन बन गए हैं। पिछले हफ्ते ही उनका हील टर्न हुआ था और अब उन्होंने ऑस्प्रे को हराकर टाइटल जीत लिया। देखना होगा कि बतौर चैंपियन उनका सफर कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications