8 बड़े NXT सुपरस्टार्स जो अगले सप्ताह अपना मेन रोस्टर डेब्यू कर सकते हैं

NXT

2) 'द अनडिस्प्यूटेड एरा'

Ad
the undisputed era

कुछ समय पहले एडम कोल ने कहा था कि साल 2019 हमारा है। लेकिन अभी तक उनकी कमर से कोई चैंपियनशिप बंधी नजर नहीं आयी है। क्या एडम कोल के उस बयान का मतलब यह था कि वो जल्द मेन रोस्टर की कोई चैंपियनशिप हासिल करने वाले हैं।

Ad

यदि सुपरस्टार शेकअप के दौरान 'द अनडिस्प्यूटेड एरा' किसी बड़ी बेबीफेस टीम पर हमला करती है। तो इस टीम के लिए इससे बेहतर डेब्यू और कोई नहीं हो सकता। ट्रिपल एच के दिमाग में जरूर यह बात चल रही होगी कि इस बेहतरीन टीम को जल्द से जल्द मेन रोस्टर की बड़ी हील टीम बनाया जाए।

यह भी पढ़ें: WWE के 3 सुपरस्टार जिनके अगले मैनेजर बन सकते हैं पॉल हेमन

1) शायना बैजलर

shayna baszler

रोंडा राउजी कुछ समय के लिए WWE से बाहर चली गयी हैं। शायना बैजलर भी रोंडा राउजी की ही तरह पूर्व MMA फाइटर रही हैं। ऐसा कहना भी गलत नहीं है कि शायना बैजलर NXT विमेंस डिवीज़न को अकेले अपने मजबूत कन्धों पर संभाले हुए हैं।

उनकी फिटनेस लाजवाब है और उन्होंने हील सुपरस्टार की भूमिका में NXT में बहुत कुछ हासिल किया है। उनकी उम्र भी अब 38 को पार कर चुकी है, इस इस वक्त उनका मेन रोस्टर डेब्यू उनके खुद के लिए भी और WWE के लिए भी निःसंदेह अच्छा ही साबित होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications