#6 फिन बैलर- रॉ
2016 के ड्राफ्ट में फिन बैलर को NXT से रॉ में बुलाया गया था। इसके बाद से ही वह रॉ के टॉप स्टार बन गए। सुपरस्टार शेक-अप 2019 के दौरान उन्हें स्मैकडाउन के भेजा गया।
स्मैकडाउन में उन्हें सही बुकिंग नहीं मिली और अब लग रहा है कि बैलर को फिर अपने घर आने की जरूरत है। उनका रॉ पर फिर आना काफी ज्यादा अच्छा निर्णय हो सकता है।
#5 एम्बर मून- रॉ
एम्बर मून को NXT में काफी अच्छी बुकिंग मिली लेकिन मेन रोस्टर पर एक चैंपियनशिप मैच के अलावा उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए। WWE अब नई शुरुआत कर रहा है और इस चीज़ को देखते हुए मून को भी एक फ्रेश स्टार्ट की जरूरत है।
अगर वह रॉ में वापसी करती है तो उन्हें नई स्टोरीलाइन मिल सकती है। अगर बैकी स्मैकडाउन में कदम रखती है तो रॉ को एक बड़े फेस सुपरस्टार की जरूरत होगी जिसे एम्बर मून आसानी से पूरा कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE ड्राफ्ट के दौरान दूसरे शो पर जा सकते हैं
Published 23 Sep 2019, 15:10 IST