#2 असुका की हो सकती है मेन इवेंट में एंट्री
कुछ सप्ताह पूर्व ही शार्लेट ने असुका को हराते हुए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की है। यह संभव ही एक चौंकाने वाला लम्हा था, क्योंकि असुका को रैसलमेनिया से तुरंत पहले हार मिली है। अब शार्लेट को मेन इवेंट में (विनर टेक्स ऑल मैच) रोंडा राउजी और बैकी लिंच खिलाफ यह टाइटल डिफेंड करना है।
यह भी संभव है कि मेन इवेंट में असुका चौंकाने वाली एंट्री ले सकती हैं। जिससे बैकी लिंच को जीत मिलने में आसानी हो सके और असुका को भी शार्लेट से बदला लेने का मौका मिल जाए।
#3 बैरन कॉर्बिन के हाथों कर्ट एंगल को रिटायरमेंट मैच में मिलेगी हार
यह मैच क्रिएटिव टीम की सबसे बड़ी नाकामी है। कर्ट एंगल रिटायरमेंट मैच में बैरन कॉर्बिन को कोई नहीं देखना चाहता, फिर भी इस मैच को मैच कार्ड में जगह दी गयी है।
हालाँकि अभी भी कयास लगाए हैं कि इस मैच में जॉन सीना सरप्राइज एंट्री ले सकते हैं। लेकिन 'द चैम्प' की एंट्री नहीं हुई कर्ट एंगल को अपने रिटायरमेंट मैच में हार मिली, तो यह मैच WWE के इतिहास की सबसे बड़ी नाकामियों में शुमार हो जायेगा।