8 चौंकाने वाली चीजें जो WrestleMania 35 में सबको हैरान कर सकती हैं

dean ambrose

#4 डीमन किंग की वापसी का नहीं होगा कोई फायदा

Ad
finn balor demon king

रैसलमेनिया 35 में फिन बैलर का सामना बॉबी लैश्ले से होना है, जो अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड करने रिंग में उतरने वाले हैं। इस मैच को फिन बैलर का डीमन अवतार खास बना रहा है।

Ad

ये दोनों सुपरस्टार्स पहले भी एक दूसरे का कई बार सामना कर चुके हैं, इसलिए काफी फैंस इस मैच से खुश दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। WWE जाहिर तौर पर बॉबी लैश्ले को कंपनी का मुख्य हील सुपरस्टार बनाना चाहती है, परन्तु कई बार फेल भी हुई है।

यहाँ भी फिन बैलर के डीमन रोल से अधिक लैश्ले को बड़ा हील टर्न देने की कोशिश की जा सकती है और उसके भी फेल होने के उतने ही चांस हैं, जैसा कि अभी तक होता आया है।


#5 मिज को मिल सकती है चौंकाने वाली हार

miz vs shane mcmahon wrestlemania 35

इस बात को कोई नहीं नकार सकता कि इन दोनों के बीच एक हाई प्रोफाइल मैच लड़ा जायेगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शेन मैकमैहन को पिछले कुछ समय में कई टॉप-कार्ड सुपरस्टार्स से भी अधिक तवज्जो दी गयी है।

मिज अपने पिता की इज्जत की खातिर लड़ रहे हैं और इस फ्यूड में बेबीफेस सुपरस्टार हैं। तब क्या होगा यदि WWE इस फ्यूड को और भी लम्बा खींचना चाह रही हो और यहाँ मिज को चौंकाने वाली हार मिले।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications