#6 रे मिस्टीरियो की जगह कोई और समोआ जो को करेगा चैलेंज
रैसलमेनिया मैच कार्ड के मुताबिक, समोआ जो को रे मिस्टीरियो के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल डिफेंड करना है। लेकिन हाल ही में रे मिस्टीरियो को टखने में चोट लग गयी है। इसलिए उनकी रैसलमेनिया में मौजूदगी पर सवाल उठने लगे हैं।
यहाँ WWE सभी को चौंकाते हुए इस मैच में जॉन सीना को जगह दे सकती है। हालाँकि कुछ ख़बरें ये भी रही हैं कि जॉन सीना, कर्ट एंगल के रिटायरमेंट मैच में बैरन कॉर्बिन की जगह ले सकते हैं। जो भी हो ये दोनों ही मैच फ़िलहाल खतरे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
#7 कोफ़ी किंग्सटन बनेंगे WWE चैंपियन
जब साल 2018 समाप्त हुआ, किसी ने नहीं सोचा था कि कोफ़ी किंग्सटन को WWE चैंपियन बनने का मौका मिलने वाला है। कुछ ही सप्ताह में एक मिड कार्ड सुपरस्टार से WWE चैंपियनशिप फ्यूड तक का सफर अविश्वसनीय रहा है।
कोफ़ी किंग्सटन बनाम डेनियल ब्रायन इस रैसलमेनिया के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक है। हालाँकि कोफ़ी के चैंपियन बनने की ख़बरों को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं प्राप्त हो रही हैं। लेकिन अभी नहीं तो कभी नहीं वाली कहावत कोफ़ी किंग्सटन पर बहुत अच्छे से लागू होती दिख रही है।