#8 डीन एम्ब्रोज़ की वापसी
इस बात से सभी वाकिफ़ हैं कि डीन एम्ब्रोज़,WWE छोड़ने की राह पर चल रहे हैं और वो राह रैसलमेनिया से आगे जाती नहीं दिख रही है। उन्होंने WWE द्वारा नया ऑफर भी ठुकरा दिया है, जिससे साफ है कि वो अप्रैल के बाद WWE को अलविदा कह देंगे।
लेकिन WWE छोड़ने से पहले वो चौंकाने वाली एंट्री ले सकते हैं, जो कि रिंग में उनके आख़िरी कदम होंगे। यहाँ दो ही राह नजर आती हैं, या तो वो ड्रू मैकइंटायर मैच में दखल देकर मैकइंटायर की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
दूसरा विकल्प यह नजर आता है कि वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस के चैंपियन बनने के सपने को चकनाचूर कर सकते हैं। खैर! फ़िलहाल उनका रिंग में उतरना ही किसी बड़ेसरप्राइज से कम नहीं होगा, किसी मैच में दखल देना तो दूर की बात प्रतीत हो रही है।
Edited by विजय शर्मा