8 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद हराया है और 2 जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली

रोमन रेंस का WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद का रिकॉर्ड
रोमन रेंस का WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद का रिकॉर्ड

केविन ओवेंस को हराया

Ad
रोमन रेंस vs केविन ओवेंस
रोमन रेंस vs केविन ओवेंस

केविन ओवेंस और रोमन रेंस के बीच स्टोरीलाइन में पर्सनल लेवल पर तंज़ भी कसे गए थे, इसलिए हफ्ते दर हफ्ते ये दिलचस्प बनती जा रही थी। रेंस ने पहले WWE TLC 2020 में ओवेंस को कड़े संघर्ष के बात मात दी, उससे अगले ही SmackDown एपिसोड में इनके बीच स्टील केज मैच लड़ा गया, जिसमें एक बार फिर ट्राइबल चीफ विजयी रहे। वहीं Royal Rumble 2021 में एक बार फिर ओवेंस ने रेंस को चैलेंज किया, लेकिन जीत दर्ज करने में इस बार भी असफल रहे।

Ad

डेनियल ब्रायन को हराया

youtube-cover

Royal Rumble 2021 पीपीवी के बाद डेनियल ब्रायन, WWE यूनिवर्सल चैंपियन के नए चैलेंजर बनकर उभरे। पहले ब्रायन ने Elimination Chamber मैच जीत दर्ज कर रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच प्राप्त किया। इस मैच के तुरंत बाद ट्राइबल चीफ ने थके हुए ब्रायन पर अटैक करना शुरू कर दिया और उन्हें 2 मिनट के अंदर हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया। इसके अलावा रेंस को Fastlane 2021 में भी डेनियल पर जीत मिली थी, जिसमें ऐज स्पेशल गेस्ट एंफोर्सर रहे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications