WWE फिलहाल काफी जद्दोजहद की स्थिति से गुजर रही है। एक तरफ सुपरस्टार्स COVID-19 महामारी के चलते ब्रेक ले चुके हैं तो कुछ चोटिल हैं। इन परिस्थितियों में WWE को अपने सबसे बेस्ट आयडियाज पर काम करने की जरूरत है।
सुपरस्टार्स की संख्या काफी कम हो जाने के कारण नई स्टोरीलाइंस तैयार कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है और रेटिंग्स में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इन बातों को ध्यान में रख हम उन सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें जल्दी दूसरी ब्रांड्स में चले जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो समरस्लैम में कभी नहीं हारे
8)हम्बर्टो कारिलो- WWE स्मैकडाउन
हम्बर्टो कारिलो काफी टैलेंटेड हैं और उनके पास वो काबिलियत भी है जिससे वो WWE की मिड-कार्ड डिविजन का भार अगले कुछ सालों तक अपने कंधों पर संभाल सकते हैं। चोट से वापसी के बाद उन्हें रॉ में कुछ खास मौके नहीं मिल पाए हैं।
खास बात ये है कि रॉ के मिड-कार्ड डिविजन में पहले ही काफी बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं, इसलिए कारिलो को पुश मिलने की संभावना कम हो गईं हैं।
7)रूबी रायट- स्मैकडाउन
रेसलमेनिया 36 के समय WWE का पूरा फोकस बैकी लिंच, शार्लेट और असुका समेत कुछ अन्य सुपरस्टार्स पर था। रूबी रायट, लिव मॉर्गन या द आइकॉनिक्स जैसी सुपरस्टार्स को पुश मिलने की संभावना तब और भी कम हो गई जब शायना बैज़लर और बियांका ब्लेयर ने रॉ को ज्वाइन किया।
रॉ में शार्लेट और बैकी जैसी बड़ी सुपरस्टार्स होने के चलते रूबी को ब्लू ब्रांड में भेज देना चाहिए। स्मैकडाउन में उनके आने से नई स्टोरीलाइंस की शुरुआत भी की जा सकेगी।
6)लेसी इवांस- रॉ
पिछले साल लेसी इवांस को बैकी लिंच के खिलाफ 3 लगातार रॉ विमेंस टाइटल शॉट मिले थे। वहीं स्मैकडाउन में रहते इवांस का किरदार 2 बार बदला जा चुका है, जो दर्शाता है कि ब्लू ब्रांड में उन्हें अधिक सफलता नहीं मिल पा रही है।
वैसे भी स्मैकडाउन में वो बेली, साशा बैंक्स, एलेक्सा ब्लिस/निकी क्रॉस और नेओमी के साथ फ्यूड का हिस्सा भी रहीं हैं। इसलिए ज्यादा विकल्प ना बचे होने के कारण उन्हें रेड ब्रांड में चले जाना चाहिए।