सिजेरो - पंजाब किंग्स
सिजेरो मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे तगड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनका अधिकांश करियर मिड-कार्ड डिविजन से होकर गुजरा है। हालांकि उन्हें अधिक सफलता मिल सकती है लेकिन इसके लिए उन्हें WWE क्रिएटिव टीम का साथ मिलना जरूरी है। उसी तरह पंजाब किंग्स में कई हैवी-हिटर्स हैं, जो लंबे-लंबे छक्के लगा सकते हैं। सिजेरो की ही तरह उन्होंने भी अधिकांश मौकों पर IPL पॉइंट्स टेबल में बीच के स्थानों पर ही फिनिश किया है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन - सनराइजर्स हैदरबाद
इस बात में कोई संदेह नहीं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में सफलता प्राप्त करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान वो Wrestlemania 36 में गोल्डबर्ग को हराकर पहली बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन भी बने। उन्हीं की तरह सनराइजर्स हैदरबाद में भी केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और भुवनेश्वर कुमार जैसे नामी खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन वो चैंपियन केवल एक ही बार बन पाए हैं।