#)रिडल
रिडल को WWE में आने से पहले MMA में भी सफलता मिल रही थी। शायद उसी कारण NXT में उन्हें अपने असली नाम मैट रिडल का इस्तेमाल करने की अनुमति मिली, मेन रोस्टर में भी वो अपने असली नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं, फर्क इतना है कि उनके नाम से मैट को हटाकर केवल रिडल कर दिया गया है। उनकी खास बात ये है कि वो नंगे पैर रिंग में उतरते हैं और इस समय उन्होंने रैंडी ऑर्टन के साथ आरकेब्रो टीम बनाई हुई है, जिसे फैंस से बहुत सपोर्ट मिल रहा है।
#)रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन ने साल 2002 में अपना WWE डेब्यू किया था और इस 2 दशकों के लंबे सफर में वो कंपनी के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। 14 बार WWE चैंपियन बन चुके हैं, उनका असली नाम रैंडल कीथ ऑर्टन है, लेकिन हमेशा से उन्हें रैंडी ऑर्टन नाम से ही जाना गया है, जो उनके असली नाम का छोटा रूप है।