#)ड्रू गुलक
ड्रू गुलक मौजूदा समय में SmackDown रोस्टर का हिस्सा हैं हैं, लेकिन मेन रोस्टर में WWE 24/7 चैंपियनशिप सैगमेंट्स में भी नजर आते रहे हैं। 2017 में WWE के साथ डील साइन करने से पहले ही वो अपने असली नाम के साथ परफॉर्म करते हुए काफी सफलता प्राप्त कर चुके थे। इतना अनुभव प्राप्त होने के बाद भी गुलक WWE में क्रूज़रवेट चैंपियनशिप और 24/7 टाइटल को ही अपने नाम कर सके हैं।
#)अकीरा टोज़ावा
WWE में आने से पहले अकिरा टोज़ावा जापानी प्रो रेसलिंग प्रोमोशन Dragon Gate के जरिए अच्छी पहचान प्राप्त कर चुके थे। WWE में सबसे पहले वो क्रूज़रवेट क्लासिक टूर्नामेंट में नजर आए। वो टूर्नामेंट तो नहीं जीत पाए, इसके बावजूद कंपनी ने उन्हें साइन करने का निर्णय लिया था। टोज़ावा पूर्व क्रूज़रवेट चैंपियन रहे हैं और 24/7 चैंपियनशिप को अपने नाम कर चुके हैं।