#)शायना बैज़लर
शायद आपको इस बात पर विश्वास ना हो कि शायना बैज़लर मौजूदा WWE विमेंस रोस्टर की सबसे उम्रदराज विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं। इससे पहले वो एक सफल MMA सुपरस्टार भी रहीं और WWE में आने से पहले ही उन्हें अच्छी पहचान मिल चुकी थी। अपनी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्किल्स की मदद से वो प्रो रेसलिंग में भी निरंतर अच्छा प्रदर्शन करती आई हैं। बैज़लर पूर्व NXT विमेंस और WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन भी रही हैं।
#)शिंस्के नाकामुरा
NXT में आने से पहले शिंस्के नाकामुरा जापान के सबसे लोकप्रिय प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। NXT चैंपियनशिप जीती, लेकिन मेन रोस्टर का सफर उनके लिए अभी तक अच्छा नहीं गुजरा है। नाकामुरा उन चुनिंदा WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं जो अपने पूरे करियर में अपने असली नाम का इस्तेमाल करते आए हैं। वो मौजूदा WWE आईसी चैंपियन हैं और ये टाइटल उन्होंने पिछले साल अगस्त महीने के एक SmackDown एपिसोड में अपने नाम किया था।