# 3 कोरी ग्रेव्स
WWE में आने से पहले कोरी ग्रेव्स ने लगभग एक दशक तक इंडिपेंडेंट सर्किट में रेसलिंग की और इसके बाद इन्होंने NXT ब्रांड ज्वाइन कर लिया। इस ब्रांड के अंदर इन्होंने नेविल के साथ मिलकर NXT टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी लेकिन 2014 में दूसरी बार कंकशन की समस्या से ग्रसित होने पर इन्होंने आधिकारिक रूप से रेसलिंग से संन्यास ले लिया। रेसलिंग से संन्यास लेते समय इनकी उम्र केवल 30 साल थी।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया और वो अब कहां है?
#2 टायसन किड
टायसन किड ने WWE के अंदर 2009 से लेकर 2015 तक नियमित रूप से मेन रोस्टर में काम किया था। 2015 में रॉ ब्रांड में एक डार्क मैच देखने को मिला था। यह मैच टायसन किड और समोआ जो के बीच हुआ था। इस मैच के दौरान टायसन किड को रीढ़ की हड्डी में इंजरी हो गई थी और इन्हें रेसलिंग से संन्यास लेना पड़ा। रेसलिंग से संन्यास लेने के समय इनकी उम्र केवल 35 साल थी।
#1 स्टोकोल्ड स्टीव ऑस्टिन
रेसलमेनिया 19 में द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में द रॉक ने जीत हासिल की थी। इस मैच के बाद स्टीव ऑस्टिन को उनकी गर्दन की इंजरी तकलीफ देने लगी थी और इस वजह से इन्होंने केवल 39 साल की उम्र में रेसलिंग से संन्यास ले लिया था। स्टीव ऑस्टिन को फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और यही वजह है कि जब भी यह टीवी पर लौटते हैं तो टीवी शो की रेटिंग में भारी बढोत्तरी देखने को मिलती है।