स्पोर्ट्स और मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने वाले कई विशाल रैसलर्स का घर रहा है WWE। ऊंचे कद वाले स्टार्स की बात करें तो WWE के एथलीट बास्केटबॉल स्टार्स को भी चुनौती दे सकते हैं। विंस मैकमैहन ऊंचे और बलवान रैसलर के प्रसंशक है। इस तरह के स्टार्स WWE के मालिक विंस मैकमैहन के चहेते बन जाते हैं जिसका उन्हें बहुत लाभ मिलता है। कंपनी के शुरूआती दिनों में आंद्रे द जाइंट और बिग जॉन स्टड जैसे बड़े रैसलर्स हुआ करते थे। लम्बे कद वाले रैसलर्स की लोकप्रियता सबसे ज्यादा रही है। आज का प्रोफेशनल रैसलिंग इससे जुड़ा नहीं है। मौजूदा मुख्य रोस्टर में भी कई बड़े रैसलर्स मौजूद हैं। जिनमें से कई कामयाब हुए हैं तो कुछ नहीं हुए। हम यहां पर के WWE के टॉप 9 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे।
#9 सिजेरो – 6 फुट 5 इंच
इस सूची के सबसे छोटे रैसलर हैं सिजेरो। स्विस सुपरमैन की हाइट है 6 फुट 5 इंच और उनकी शारीरिक बनावट उनके हाइट पर सूट करती है। सिजेरो रोस्टर के एक लोकप्रिय रैसलर हैं और मौजूदा समय में शेमस के टैग टीम पार्टनर हैं। हम उम्मीद करते हैं विंस मैकमैहन उन्हें वापस सिंगल मैचों में लेकर आएं। #8 ल्यूक हार्पर – 6 फुट 5 इंच सिंगल रन में कामयाबी की बात छिड़ी है तो हम 9 वें नंबर पर वायट फैमिली के पूर्व सदस्य ल्यूक हार्पर का जिक्र करना चाहेंगे। हार्पर, ब्रे वायट के दाहिने हाथ थे और साल 2017-18 में कामयाब होने वाले स्टार्स में से एक हैं। हार्पर की हाइट 6 फुट 5 इंच है। आने वाले समय में WWE उन्हें किस दिशा में आगे बढ़ाएगी, ये देखना दिलचस्प होगा। #7 टाइटस ओ'नील – 6 फुट 6 इंच याद है हमने शुरू में कहा था, लिस्ट में मौजूद कई स्टार्स कामयाब नहीं हैं? उदहारण के तौर पर टाइटस ओ'नील। एकदम ख़राब प्रोमो स्किल्स वाले टाइटस की हाइट 6 फुट 6 इंच है, लेकिन किसी काम की नहीं। #6 एरिक रोवन– 6 फुट 8 इंच अब हम लिस्ट में असली जाइंट की ओर बढ़ रहे हैं। एरिक रोवन भी वायट फैमिली के सदस्य रहे हैं। रैसलमेनिया 32 पर द रॉक के हाथों 6 सेकेंड में हारे थे । #5 ब्रॉन स्ट्रोमैन – 6 फुट 8 इंच ब्रॉन स्ट्रोमैन साल 2016 के सबसे कामयाब सुपरस्टार रहे हैं। इंसानों के बीच मौजूद इस मॉन्स्टर ने कमाल की बढ़ोतरी दिखाई है और WWE में उन्हें रोकने वाला कोई दिखा नहीं। 6 फुट 8 इंच के ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 2018 का मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता। #4 बैरन कॉर्बिन – 6 फुट 8 इंच 6 फुट 8 इंच के बैरन कॉर्बिन को स्टेफनी मैकमैहन ने रॉ का कॉन्स्टेबल बना दिया है। कॉन्स्टेबल की भूमिका अच्छी निभा रहे हैं। जबकि साल 2017 मे कॉर्बिन ने मनी इन द बैंक जीता था। #3 द अंडरटेकर – 6 फुट 10 इंच युवा स्टार्स के बाद अब आगे बढ़ते हैं WWE के लैजेंड की ओर। फिनम, द अंडरटेकर मौजूदा स्टार्स में चौथे सबसे लम्बे रैसलर हैं। करीब दो दशक तक WWE पर राज करने वाले द डेडमैन 6-फुट 10-इंच लम्बे हैं। अपने करियर के आखिरी समय हम यही चाहते हैं कि अंडरटेकर को एक सम्मानजनक विदाई मिले और वो किसी ख़राब बुकिंग का शिकार न बने। #2 केन – 7 फुट अब हम टॉप 3 की ओर बढ़ चुके हैं जहां टॉप के तीनों स्टार्स 7 फुट लम्बे हैं। हम यहां पर द अंडरटेकर के भाई केन की बात कर रहे हैं। द बिग रेड मशीन 7 फुट लम्बे हैं और साल 1997 से WWE प्रोग्रामिंग का अहम हिस्सा रहे हैं। इसके साथ साथ वो आनेवाले कई सालों तक रैसलिंग करते दिखाई दिख सकते हैं। केन एक असरदार रैसलर हैं और उन्हें असर दिखाने के लिए किसी ख़िताब की ज़रूरत नहीं। #1 द बिग शो – 7 फुट लिस्ट के अंत में हम उस रैसलर का नाम सामने रखने जा रहे हैं, जिसकी सभी को कल्पना थी द बिग शो। 1990 में डेब्यू करने के बाद से बिग शो को वर्ल्डस लार्जेस्ट एथेलीट कहा जा रहा है और इसमें कोई दो राय नहीं की वो WWE के सबसे बड़े रैसलर हैं। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी