9 बड़ी चीज़ें जिनकी तैयारी WWE रोमन रेंस के जाने के बाद कर रही होगी 

Will WWE make some serious changes moving forward in 2019?

#1 कैनी ओमेगा को साइन करके रोमन रेंस की कमी को दूर करा जाए

Ad
The Cleaner deserves the spot

कैनी ओमेगा इस समय NJPW के सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं और फैंस भी इन्हे WWE में आते हुए देखा खुश होंगे। कैनी ओमेगा के साथ-साथ द यंग बक्स और कोडी रोड्स जैसे रैसलर्स ने भी इंडिपेंडेंट रैसलिंग से अपनी पहचान बनाई है।

Ad

कुछ समय पहले लोगों ने यह अनुमान भी लगाया था कि द इलीट जल्द ही WWE में आ सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अगर WWE किसी तरह से इस टीम को 2019 में कंपनी के अंदर ले आती है तो फैंस भी काफी खुश होंगे और इससे रोमन रेंस की कमी को भी बड़ी ही आसानी से दूर किया जा सकेगा। फ़िलहाल कैनी ओमेगा NJPW के लिए काम कर रहे हैं और जैसे ही इनका कॉन्ट्रैक्ट NJPW के साथ ख़त्म होगा, विंस मैकमैहन अपनी पूरी कोशिश करेंगे ताकि इन्हे WWE के अंदर लाया जा सके।

लेखक- रितिका सैनी अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications