#4 ट्रिश स्ट्रेटस और क्रिस जैरिको
2003 में क्रिश्चियन और किस जैरिको अच्छे दोस्त थे। क्रिस उस समय ट्रिश स्ट्रेटस को डेट कर रहे थे वहीं क्रिश्चियन लिटा को डेट कर रहे थे। बाद में एक शर्त की वजह से इंटरजेंडर टैग टीम मैच भी देखने को मिला था जहां ट्रिश और लिटा की हार हुई थी।
2004 में भी जैरिको और स्ट्रेटस साथ नजर आए और एक समय आया जब क्रिश्चियन ने स्ट्रेटस पर हमला किया। इसके चलते रेसलमेनिया में जैरिको और क्रिश्चियन का मैच हुआ और यहां ट्रिश ने जैरिको का साथ देने के बजाय क्रिश्चियन की मदद की। वे कभी भी असल जीवन में साथ नहीं आए और उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी भी लंबी नहीं चली।
ये भी पढ़ें:- 10 चौंकाने वाली चीज़ें जो साल 2020 में सभी WWE फैंस को चकित कर सकती है
Edited by Ankit