4- शेमस ने 166 दिनों में WWE चैंपियनशिप जीती
WWE सुपरस्टार शेमस ने जून 2009 में अपना आधिकारिक टेलीविजन डेब्यू किया था और डेब्यू के 6 महीने के भीतर TLC पीपीवी में वह सीना को हराकर WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। 4 बार के वर्ल्ड चैंपियन शेमस वर्तमान समय में भी कंपनी का हिस्सा हैं और संभावना है कि इस रॉ सुपरस्टार को आने वाले समय में एक बार फिर वचैंपियनशिप पिक्चर में आने का मौका मिल सकता है।
3- ब्रॉक लैसनर ने 126 दिनों मे जीती WWE चैंपियनशिप
WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक ब्रॉक लैसनर ने मार्च 2002 में WWE में अपना डेब्यू किया था और इसके 3 महीने बाद उन्होंने किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतकर समरस्लैम में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। बीस्ट इंकार्नेट इस मैच में द रॉक को हराकर सबसे युवा WWE चैंपियन बने।
8 बार के वर्ल्ड चैंपियन ब्रॉक लैसनर के WWE स्टेटस के बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है और ऐसा लग रहा है कि उन्होंने कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नही किया है।