9 WWE सुपरस्टार्स जो डेब्यू के एक साल के अंदर ही चैंपियन बन गए 

फिन बैलर
फिन बैलर

2- रिक फ्लेयर केवल 113 दिनों में WWE चैंपियन बने

रिक फ्लेयर
रिक फ्लेयर

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर ने रॉयल रंबल 1992 में सिड जस्टिस को एलिमिनेट करते हुए WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था और आपको बता दें, जिस वक्त वह वर्ल्ड चैंपियन बने थे, उस वक्त उन्हें कंपनी में डेब्यू किये हुए केवल 113 दिन हुए थे।

हालांकि, रिक फ्लेयर को रिटायर हुए लंबा वक्त बीत चुका है लेकिन वह अकसर ही WWE शोज में दिखाई देते रहते हैं।

1- केवल 27 दिनों में WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे फिन बैलर

फिन बैलर
फिन बैलर

फिन बैलर ने 25 जुलाई 2016 को अपना मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए फेटल फोर वे मैच में रूसेव, केविन ओवेंस और सिजेरो को हराया था। इसके बाद रोमन रेंस को हराने के कारण उन्हें समरस्लैम 2016 में सैथ राॅलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला।

बैलर इस मैच में रॉलिंस को हराकर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने, हालांकि, शोल्डर इंजरी के कारण बैलर को अगले दिन रॉ में अपना टाइटल छोड़ना पड़ा। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि फिन बैलर एक बार फिर NXT में लौट चुके हैं और फिलहाल उनके मेन रोस्टर में वापसी को लेकर कोई खबर नही है।

Quick Links