WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी की शुरुआत साल 2009 में हुई थी। वहीं रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू साल 2012 में किया था और अब वो कंपनी के फेस सुपरस्टार होने का दर्जा हासिल कर चुके हैं। इस दौरान रेंस कई बार Extreme Rules पीपीवी के मैच कार्ड का हिस्सा बन चुके हैं।रेंस के मेन रोस्टर के सफर की शुरुआत द शील्ड के मेंबर के रूप में हुई थी। कुछ समय सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और डीन एंब्रोज (Dean Ambrose) के टैग टीम पार्टनर्स रहे, वहीं 2014 के अंतिम महीनों में उन्हें सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ। एक समय पर वो द शील्ड के पावरहाउस हुआ करते थे, लेकिन अब ट्राइबल चीफ बन चुके हैं।अपने करियर में उन्होंने Extreme Rules पीपीवी में कई मैच लड़े हैं, जिनमें उन्होंने द अंडरटेकर (The Undertaker) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) जैसे बेहतरीन प्रो रेसलर्स के साथ रिंग साझा की है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें रोमन रेंस Extreme Rules पीपीवी में हरा चुके हैं।Extreme Rules 2013 में 9)डेनियल ब्रायन और 8)केन को हराकर बने नए WWE टैग टीम चैंपियन"Hands down. It was awesome to share the ring with him. That's something Seth and I will always hold together".Roman Reigns on Seth Rollins after winning the WWE Tag Team Championships against Team Hell No at Extreme Rules 2013Brothers Forever ❤❤ pic.twitter.com/unljbBvJdp— Eddie | fan (@_Rollins_Utd) February 9, 2020साल 2012 और 2013 के समय में टैग टीम डिविजन की बात करें, तो उस समय Team Hell No (डेनियल ब्रायन और केन) अपने चरम पर थी। इस टीम ने ब्रायन को WWE यूनिवर्स में काफी पहचान दिलाई थी। ब्रायन और केन Night Of Champions 2012 में पहली बार WWE टैग टीम चैंपियन बने थे और उसके बाद करीब 8 महीनों तक टाइटल्स उनके पास रहे।All three #Shield members won their first main roster championships at Extreme Rules 2013, #SethRollins and #RomanReigns winning the Tag Team Championships, and #DeanAmbrose winning the United States Championship.#ShieldsFinalChapter pic.twitter.com/68pPyd8nFR— ⌫ Kasun (@niranjan_69) April 20, 2019Extreme Rules 2013 में उन्हें द शील्ड (रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने मैच लड़ा) के खिलाफ अपनी टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड करना था। केवल रेंस ही नहीं बल्कि रॉलिंस भी Extreme Rules पीपीवी में अपना पहला मैच लड़ रहे थे, जिसमें उन्होंने Team Hell No को हराकर टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए थे। खास बात ये रही कि इसी पीपीवी में कोफी किंग्सटन को हराकर डीन एम्ब्रोज़ नए WWE यूएस चैंपियन बने थे।