AEW में ब्रायन डेनियलसन (डेनियल ब्रायन) का डेब्यू हो चुका है। WWE में डेनियल ब्रायन ने काफी ज्यादा नाम कमाया था। हालांकि, कुछ महीनों पहले उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और उन्होंने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया। इसके बाद से खबरें सामने आ रही थी कि ब्रायन AEW में जा सकते हैं। इस दिग्गज ने आखिर All Out पीपीवी में अपना डेब्यू किया। उन्होंने मेन इवेंट मैच के बाद सभी प्रशंसकों को सरप्राइज दिया। View this post on Instagram A post shared by Bryan Danielson (@bryanldanielson)इस सुपरस्टार के पास जबरदस्त टैलेंट है और AEW को ब्रायन की मदद से फायदा हो सकता है। AEW में डेनियल ब्रायन के अलावा कई सारे पूर्व WWE सुपरस्टार्स मौजूद हैं। इस दौरान कई ऐसे मौजूदा AEW स्टार्स हैं जिनसे डेनियल ब्रायन WWE में लड़ चुके हैं और उन्हें पराजित भी किया हुआ है। इसलिए इस आर्टिकल में हम AEW के 4 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें डेनियल ब्रायन WWE में हरा चुके हैं।4- AEW दिग्गज क्रिश्चियन केज View this post on Instagram A post shared by Jay 'Christian' Reso (@christian4peeps)क्रिश्चियन केज और डेनियल ब्रायन ने कई बार WWE में रिंग के अंदर काम किया है। वो ज्यादातर मौकों पर मल्टी-पर्सन या टैग टीम मैचों में दिखाई दिए हैं। इस दौरान दोनों के बीच कुछ सिंगल्स मैच भी देखने को मिले हैं। यहां दो मौकों पर डेनियल ब्रायन का पलड़ा भारी रहा था। उनके बीच 12 जुलाई 2013 को SmackDown के एक एपिसोड में मैच देखने को मिला था। इस मैच में ब्रायन ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दो बार के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को हराया था। साथ ही एक धमाकेदार जीत अपने नाम दर्ज की थी।इसके कुछ महीनों बाद दोनों एक बार फिर आमने-सामने आए। उनके बीच 17 फरवरी 2014 को Raw के एपिसोड में मैच देखने को मिला था। इस मैच में डेनियल ब्रायन ने पिनफॉल की मदद से जीत अपने नाम दर्ज की। यह WWE की रिंग में दोनों का अंतिम मैच रहा था। अब देखना होगा कि AEW में दोनों ही सुपरस्टार्स कभी आमने-सामने आते हैं या नहीं।