AEW और WWE को प्रोफेशनल रेसलिंग के दो सबसे बड़े प्रमोशन्स में गिना जाता है। दोनों के पास काफी अच्छा रोस्टर है और वो लगातार बेहतर शोज़ देने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों ही प्रमोशन्स में कई सुपरस्टार्स हैं जिनका सही तरह से इस्तेमाल नहीं हो रहा है। उन्हें अपने रेसलिंग करियर के लिए कुछ बदलाव करने पड़ेंगे। View this post on Instagram A post shared by AEW (@allelitewrestling)पिछले कुछ समय में कई सारे पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने AEW में कदम रखा है। इसी वजह से AEW का रोस्टर मजबूत हुआ है। हालांकि, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें कंपनी छोड़कर WWE में कदम रखना चाहिए। उन्हें WWE में आने के बाद काफी ज्यादा फायदा हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा AEW सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE में आना चाहिए।4- AEW सुपरस्टार जेक हेगर View this post on Instagram A post shared by Jake hager (@realjakehager)जेक हेगर ने जब AEW में डेब्यू किया था तो सभी को उम्मीद थी कि उन्हें जबरदस्त सफलता मिलेगी। AEW ने हेगर कमजोर नहीं दिखाया है लेकिन उन्हें कभी टॉप स्टार की तरह बुक भी नहीं किया है। जेक ने MMA में कदम रखने के बाद अपने लिए काफी बड़ा नाम बनाया है और WWE को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में सफलता हासिल करने वाले सुपरस्टार्स को पुश देना पसंद है। जेक हेगर को भी इसी वजह से WWE में वापसी के बाद बड़ा पुश मिल सकता है।जेक को अपने शुरुआती WWE करियर में जबरदस्त तरीके से बुक किया गया था। कुछ उसी तरह उन्हें एक बार फिर पुश मिल सकता है। हेगर को AEW में डेब्यू के बाद से ही कोई टाइटल जीतने का मौका नहीं मिला है और उन्हें सही तरह से टीवी टाइम भी नहीं मिल रहा है। इसी कारण कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उन्हें WWE में कदम रखना चाहिए। उनके लिए यह अच्छा विकल्प रहने वाला है। जेक हेगर को वापसी करने के बाद WWE द्वारा बेहतर बुकिंग मिल सकती है