AEW में 4 बड़े सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ डेनियल ब्रायन का मैच देखने लायक होगा 

AEW All Out 2021 में डेनियल ब्रायन का डेब्यू देखने को मिला
AEW All Out 2021 में डेनियल ब्रायन का डेब्यू देखने को मिला

AEW All Out पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और इस पीपीवी में 3 पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने डेब्यू करते हुए इस शो को काफी खास बना दिया था। बता दें, AEW All Out में डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan), एडम कोल (Adam Cole) और रूबी रायट (Ruby Riott) का डेब्यू देखने को मिला। डेनियल ब्रायन और एडम कोल ने शो के मेन इवेंट में कैनी ओमेगा और क्रिश्चियन केज के मैच के बाद डेब्यू करते हुए दिखाई दिए थे।

वहीं, रूबी AEW All Out में डेब्यू के बाद कैसिनो बैटल रॉयल मैच जीतने में कामयाब रही थीं और यह मैच जीतने की वजह से उन्हें AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका दिया जाएगा। बता दें, डेनियल ब्रायन को AEW में ब्रायन डेनियलसन जबकि रूबी रायट को रूबी सोहो के नाम से जाना जाएगा।

अब जबकि, ब्रायन का AEW में डेब्यू हो चुका है, ऐसा लग रहा है कि उन्हें टॉप सुपरस्टार के रूप में बुक किया जाने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ डेनियल ब्रायन का AEW में मैच देखने लायक होगा।

4- वर्तमान AEW वर्ल्ड चैंपियन कैनी ओमेगा

कैनी ओमेगा ने All Out पीपीवी के मेन इवेंट में क्रिश्चियन केज को हराकर अपनी AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन की थी। इस मैच के बाद ही ब्रायन डेनियलसन ने डेब्यू करते हुए कैनी ओमेगा के साथियों पर जबरदस्त हमला कर दिया था। यही कारण है कि डेनियल ब्रायन को जल्द ही AEW वर्ल्ड चैंपियन कैनी ओमेगा के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल सकता है।

बता दें, कैनी ओमेगा को दुनिया के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक माना जाता है और डेनियल ब्रायन की इन-रिंग स्किल्स भी कमाल है। यही कारण है कि अगर AEW में उनका कैनी ओमेगा से मुकाबला होता है तो यह बात तो पक्की है कि यह देखने लायक मैच होगा। साथ ही, मैच में ओमेगा द्वारा ब्रायन को हरा पाना इतना भी आसान नहीं होगा।

3- AEW सुपरस्टार मालाकाई ब्लैक

यह काफी हैरानी की बात है कि AEW स्टार मालाकाई ब्लैक (एलिस्टर ब्लैक) जब WWE का हिस्सा थे तो उनका डेनियल ब्रायन के साथ मैच देखने को नहीं मिल पाया था। अब जबकि, ये दोनों सुपरस्टार्स वर्तमान समय में AEW का हिस्सा हैं इसलिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।

देखा जाए तो डेनियल ब्रायन ने बेबीफेस के रूप में AEW में डेब्यू किया है जबकि ब्लैक इस वक्त हील सुपरस्टार की भूमिका में हैं इसलिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने का मतलब भी बनता है। ब्रायन की तरह ही ब्लैक भी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं इसलिए इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच काफी शानदार साबित हो सकता है।

2- AEW स्टार जॉन मोक्सली

WWE में डेनियल ब्रायन और जॉन मोक्सली के बीच कई मैच देखने को मिले थे। अब जबकि, ब्रायन का AEW में डेब्यू हो चुका है, इस रेसलिंग कंपनी में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बेहतर फ्यूड देखने को मिल सकता है।

हालांकि, इस वक्त इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच शायद ही फैंस को मैच देखने को मिले और उन्हें यह मैच देखने के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ सकता है। देखा जाए तो मोक्सली को AEW में डेब्यू के बाद से ही काफी सफलता मिली है और यह देखना रोचक होगा कि ब्रायन को AEW में कितनी सफलता मिलती है।

1- AEW में ब्रायन डेनियलसन का सीएम पंक के खिलाफ मैच काफी शानदार साबित हो सकता है

सीएम पंक ने कुछ समय पहले ही AEW में डेब्यू करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी थी और वह All Out पीपीवी में 7 सालों में पहली बार मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में उनका मुकाबला डार्बी एलिन से था और इस मैच में पंक, डार्बी एलिन को हराने में कामयाब रहे थे। बता दें, WWE में पंक और ब्रायन के बीच कई बार मैच देखने को मिला था। अब जबकि, ब्रायन का AEW में डेब्यू हो चुका है, फैंस जरूर सीएम पंक के खिलाफ उनका मैच देखना पसंद करेंगे।

हालांकि, यह काफी बड़ा मैच होगा इसलिए AEW इन दोनों सुपरस्टार्स का पहला मुकाबला किसी पीपीवी में ही कराना चाहेगी। इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रायन डेनियलसन vs सीएम पंक का मैच काफी शानदार साबित होगा और फैंस को भी इन दो पूर्व सुपरस्टार्स के बीच लंबे समय बाद मैच होते हुए देखकर काफी खुशी होगी। हालांकि, ये दोनों ही सुपरस्टार्स फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि मैच के दौरान इन दोनों में से किस सुपरस्टार को ज्यादा सपोर्ट मिलता है।