AEW All Out पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और इस पीपीवी में 3 पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने डेब्यू करते हुए इस शो को काफी खास बना दिया था। बता दें, AEW All Out में डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan), एडम कोल (Adam Cole) और रूबी रायट (Ruby Riott) का डेब्यू देखने को मिला। डेनियल ब्रायन और एडम कोल ने शो के मेन इवेंट में कैनी ओमेगा और क्रिश्चियन केज के मैच के बाद डेब्यू करते हुए दिखाई दिए थे।वहीं, रूबी AEW All Out में डेब्यू के बाद कैसिनो बैटल रॉयल मैच जीतने में कामयाब रही थीं और यह मैच जीतने की वजह से उन्हें AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका दिया जाएगा। बता दें, डेनियल ब्रायन को AEW में ब्रायन डेनियलसन जबकि रूबी रायट को रूबी सोहो के नाम से जाना जाएगा।अब जबकि, ब्रायन का AEW में डेब्यू हो चुका है, ऐसा लग रहा है कि उन्हें टॉप सुपरस्टार के रूप में बुक किया जाने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ डेनियल ब्रायन का AEW में मैच देखने लायक होगा।4- वर्तमान AEW वर्ल्ड चैंपियन कैनी ओमेगाThe pendulum of momentum swings back and forth between @KennyOmegamanX & @Christian4Peeps - #AEWAllOut pic.twitter.com/z1O1tgh3H9— All Elite Wrestling (@AEW) September 6, 2021कैनी ओमेगा ने All Out पीपीवी के मेन इवेंट में क्रिश्चियन केज को हराकर अपनी AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन की थी। इस मैच के बाद ही ब्रायन डेनियलसन ने डेब्यू करते हुए कैनी ओमेगा के साथियों पर जबरदस्त हमला कर दिया था। यही कारण है कि डेनियल ब्रायन को जल्द ही AEW वर्ल्ड चैंपियन कैनी ओमेगा के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल सकता है। View this post on Instagram A post shared by AEW (@allelitewrestling)बता दें, कैनी ओमेगा को दुनिया के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक माना जाता है और डेनियल ब्रायन की इन-रिंग स्किल्स भी कमाल है। यही कारण है कि अगर AEW में उनका कैनी ओमेगा से मुकाबला होता है तो यह बात तो पक्की है कि यह देखने लायक मैच होगा। साथ ही, मैच में ओमेगा द्वारा ब्रायन को हरा पाना इतना भी आसान नहीं होगा।