AEW ने पिछले कुछ महीनों में अपने रोस्टर को काफी मजबूत कर लिया है। AEW ने कुछ सालों पहले अपने सफर की शुरुआत की थी। उस समय उनके पास टॉप सुपरस्टार्स की कमी थी। हालांकि, अब ऐसा कुछ भी नहीं है। AEW के पास अब काफी बड़े सुपरस्टार्स हैं और वो अब आसानी से WWE को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। ऑल एलीट रेसलिंग में कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स मौजूद हैं।Chris Jericho and CM Punk together in 2021 🔥 #AEWRampage pic.twitter.com/nEyhy7geDR— Stephanie Chase (@stephaniemchase) September 4, 2021इस दौरान कुछ रेसलर्स ने WWE में रहते हुए कई सारे टाइटल्स जीते थे और उन्हें जबरदस्त तरीके से सफलता मिली थी। इसके बाद उन्होंने AEW में कदम रखने का निर्णय लिया। खैर, इसलिए इस आर्टिकल में हम AEW के 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे और उन्होंने WWE में कितनी चैंपियनशिप जीती है।5- AEW सुपरस्टार और पूर्व WWE दिग्गज क्रिस जैरिकोChris Jericho defeats MJF at #AEWAllOutJericho will NOT retire from in-ring competition 🙌Watch #AEWAllOut live in the B/R app: https://t.co/HnWQrZ8vlC pic.twitter.com/Xjy5DLeFKb— B/R Wrestling (@BRWrestling) September 6, 2021क्रिस जैरिको इस समय AEW का अहम हिस्सा बने हुए हैं। वो AEW के साथ जुड़ने वाले पहले बड़े WWE सुपरस्टार थे और शुरुआत से ही वो ऑल एलीट रेसलिंग से जुड़े हुए हैं। जैरिको ने AEW की वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है। हालांकि, इसके पहले उन्होंने WWE में कई सारी चैंपियनशिप्स जीती हुई है। उन्होंने WWE में 6 बार वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया हुआ है। इसके अलावा वो 9 अलग-अलग मौकों पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रह चुके हैं।साथ ही इस सुपरस्टार ने दो बार यूनाइटेड स्टेट्स और 1 बार यूरोपियन चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। वो WWE में हार्डकोर चैंपियन भी रह चुके हैं। क्रिस जैरिको ने ऐज और बिग शो के साथ मिलकर अलग-अलग मौकों पर WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। इसके साथ ही उन्होंने 5 बार वर्ल्ड टैग टीम टाइटल्स पर भी कब्जा किया है। बड़ी बात यह है कि उन्होंने 5 मौकों पर 5 अलग-अलग सुपरस्टार्स के साथ यह चैंपियनशिप जीती है। वो द रॉक, क्रिश्चियन, ऐज, क्रिस बेनोइट और बिग शो के साथ वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं।