2- ब्रायन डेनियलसन (डेनियल ब्रायन)
ब्रायन डेनियलसन ने हाल ही में AEW में अपना डेब्यू किया। असल में ब्रायन ने WWE में काफी लंबे समय तक काम किया है। इस दौरान उन्होंने 4 बार WWE टाइटल जीता है और वो एक बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी रहे हैं। इसके साथ ही डेनियल ब्रायन ने एक-एक बार इंटरकॉन्टिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती है।
ब्रायन डेनियलसन ने WWE में दो बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। उन्होंने केन के साथ मिलकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। साथ ही वो एरिक रोवन के साथ मिलकर SmackDown टैग टीम चैंपियन बनने में भी सफल रहे थे। देखा जाए तो इस सुपरस्टार को WWE में काफी सफलता मिली थी।
Edited by Ujjaval Palanpure