AEW इस वक्त रेसलिंग की वो कंपनी बनती जा रहा है जो हर पल WWE को टक्कर दे रही है। जो भी सुपरस्टार WWE से बाहर जाता है उसका स्वागत AEW करता है। इसी कारण से WWE रिंग में धमाल मचाने वाले ज्यादातर रेसलर्स AEW में अपनी पहचान बना चुके हैं। WWE से गए दिग्गजों की बात करेंगे तो क्रिस जैरिको, डीन एम्ब्रोज, स्टींग, बिग शो , मार्क हेनरी सब AEW में काम कर रहे हैं। इन सभी को WWE में काफी नाम मिला लेकिन AEW में इन सभी ने अपनी अलग पहचान बना दी।इसके अलावा AEW में काफी सारे WWE के रेसलर्स भी जा चुके हैं और कुछ तो खुद कंपनी से रिलीज होने की मांग कर चुके हैं। हालांकि विंस मैकमैहन ने कई रेसलर्स को रोका और कुछ रेसलर्स को नहीं रोका जिन्हें रोकना चाहिए था। अब AEW में WWE के वो सुपरस्टार्स भी हैं जिन्हें रिलीज करके या ना रोकने पर अब विंस मैकमैहन को काफी पछतावा हो रहा होगा। चलिए आपको बताते उन पांच रेसलर्स के बारे में जिनके जाने से और AEW का हिस्सा बनकर विंस को दुख हो रहा होगा।5- WWE के पूर्व चैंपियन सीएम पंक AEW में गएAll Elite Wrestling@AEWA new era in #AEW begins now! @CMPunkTune into @tntdrama NOW to watch #AEWRampage #theFirstDance LIVE!07:52 AM · Aug 21, 2021182223463A new era in #AEW begins now! @CMPunkTune into @tntdrama NOW to watch #AEWRampage #theFirstDance LIVE! https://t.co/3JHKNu3LyQलगभग सात साल पहले पंक ने WWE को छोड़ दिया था लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट नहीं अपनाया। वहीं विंस मैकमैहन भी अपनी जिद पर अड़े और उन्हें पंक को साइन करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। दोनों के बीच कड़वाहट इतनी हो गई कि एक दूसरे पर कई बार सोशल मीडिया पर आरोप भी लगाए। वहीं कुछ हफ्ते पहले पंक ने AEW में एंट्री की और उनको अच्छा सपोर्ट भी मिला। अब पंक के लिए स्टोरीलाइन तैयार हो रही है , इसके अलावा पंक अब कमेंट्री में भी साथ देते हैं। पंक के AEW में पंक के जाने के बाद विंस को पछतावा तो हो रहा होगा , कि काश वो पंक को किसी तरह मना लेते और WWE में फिर साइन करते।TWC - #BigDaddyCiampa@TheWrestlingCov“WHERE OH WHERE ARE MY WWE ICE CREAM BARS?!?!”- CM Punk to Vince McMahon in 2011.One decade later, we got the ice cream bars. Thank you @TonyKhan @CMPunk01:37 AM · Aug 23, 2021308“WHERE OH WHERE ARE MY WWE ICE CREAM BARS?!?!”- CM Punk to Vince McMahon in 2011.One decade later, we got the ice cream bars. Thank you @TonyKhan @CMPunk https://t.co/yspwktIgYu