AEW All Out में 4 धमाकेदार चीज़ें जो किसी भी हालत में होनी चाहिए

AEW All Out पीपीवी खास और शानदार रह सकता है
AEW All Out पीपीवी खास और शानदार रह सकता है

AEW का अगला पीपीवी ऑल आउट (All Out) रहेगा। इस इवेंट के लिए उन्होंने कई जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया है। मैच कार्ड देखकर ही कहा जा सकता है कि AEW ने बढ़िया तरीके से तैयारी की है। All Out 2021 के लिए अब तक 10 मैचों का ऐलान देखने को मिल चुका है और इसमें 4 शानदार टाइटल मैच शामिल है।

इन चैंपियनशिप मैचों के अलावा सीएम पंक भी एक्शन में नजर आएंगे। साथ ही कई अन्य दिग्गज भी मैच लड़तेे में दिखाई देने वाले हैं। AEW ने पहले ही अपने फैंस को पीपीवी के लिए हाइप कर दिया है। AEW के All Out पीपीवी का आयोजन 5 सितंबर (भारत में 6 सितंबर) को देखने को मिलेगा। AEW के अंतिम कुछ पीपीवी उतने रोचक साबित नहीं हुए थे।

इस वजह से अब वो कोशिश करेंगे कि इसे खास बनाया जाए। AEW कुछ अलग-अलग चीज़ों को बुक करते हुए अपने इस पीपीवी को चर्चा का विषय बना सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 जबरदस्त चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो All Out 2021 में जरूर देखने को मिलनी चाहिए।

4- AEW All Out में सीएम पंक और डार्बी एलिन का मैच आसानी से खत्म नहीं हो

सीएम पंक 7 सालों बाद रिंग में वापसी करने वाले हैं और इस दौरान उनका मैच डार्बी एलिन से देखने को मिलेगा। यह AEW फैंस और पूरे रेसलिंग जगत के लिए काफी बड़ा मौका होगा। सीएम पंक को ताकतवर दिखाने के लिए इस मैच का अंत जल्दी नहीं होना चाहिए। इससे डार्बी एलिन को नुकसान हो सकता है।

दोनों ही सुपरस्टार्स को एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देनी चाहिए और इससे ही सीएम पंक का मैच यादगार बनेगा। सीएम पंक ने पहले भी बताया था कि वो यह मैच लड़कर डार्बी एलिन की मदद करना चाहते हैं। ऐसे में अगर डार्बी अच्छी प्रतियोगिता देंगे तो उन्हें जरूर ही फायदा मिलेगा। इसी वजह से सीएम पंक के इस मैच का अंत जल्दी नहीं होना चाहिए।

3- लूचा ब्रदर्स का नया टैग टीम चैंपियंस बनना

All Out में यंग बक्स अपने AEW टैग टीम टाइटल्स को लूचा ब्रदर्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। असल में यह एक स्टील केज मैच होगा। इसके पहले भी उनके बीच मैच देखने को मिल चुके हैं और दोनों टीमें जब भी रिंग में आमने-सामने आती है तो मैच काफी रोचक रहता है। यह मैच भी खास रह सकता है।

यंग बक्स को चैंपियन रहते हुए काफी समय हो गया है। अब टाइटल चेंज का सही समय है। AEW में आने के बाद से ही लूचा ब्रदर्स लगातार प्रभावित कर रहे हैं और अब उन्हें जरूर ही मौका मिलना चाहिए। लूचा ब्रदर्स ने AEW में रहते हुए लगातार अच्छा काम किया है और अब चैंपियनशिप उनके पास आ सकती है।

2- क्रिस जैरिको की जीत हो

क्रिस जैरिको और MJF के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, अगर इस मैच में जैरिको की हार होती है तो वो कभी भी AEW में मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं देंगे। इन दोनों दिग्गजों के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही है। AEW के All Out पीपीवी में इसका अंत देखने को मिल सकता है।

क्रिस जैरिको अभी बतौर रेसलर जबरदस्त काम कर रहे हैं। ऐसे में अगर MJF उन्हें हरा देंगे तो यह फैंस के लिए निराशाजनक चीज़ होगी। इसी वजह से AEW के इस इवेंट में क्रिस जैरिको को किसी भी हालत में जीत मिलनी चाहिए। जैरिको आगे जाकर इसी तरह से कंपनी का फायदा करा सकते हैं।

1- डेनियल ब्रायन का डेब्यू

डेनियल ब्रायन के AEW में डेब्यू की काफी सारी खबरें सामने आ रही है। वो AEW में अपना डेब्यू कर सकते हैं। कुछ महीनों पहले उनका WWE से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और उन्होंने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया। इसके बाद से AEW ने कई सारे संकेत दिए हैं कि ब्रायन उनके साथ जुड़ने वाले हैं।

AEW के All Out पीपीवी में वो सभी को चौंका सकते हैं। वो किसी मैच के बाद अपना डेब्यू कर सकते हैं। AEW को अपना यह इवेंट यादगार बनाना होगा और इस वजह से उन्हें ब्रायन की जरूरत होगी। ब्रायन के AEW में आने से स्टार पावर बढ़ेगी और इससे उन्हें फायदा होगा।