AEW का अगला पीपीवी ऑल आउट (All Out) रहेगा। इस इवेंट के लिए उन्होंने कई जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया है। मैच कार्ड देखकर ही कहा जा सकता है कि AEW ने बढ़िया तरीके से तैयारी की है। All Out 2021 के लिए अब तक 10 मैचों का ऐलान देखने को मिल चुका है और इसमें 4 शानदार टाइटल मैच शामिल है।इन चैंपियनशिप मैचों के अलावा सीएम पंक भी एक्शन में नजर आएंगे। साथ ही कई अन्य दिग्गज भी मैच लड़तेे में दिखाई देने वाले हैं। AEW ने पहले ही अपने फैंस को पीपीवी के लिए हाइप कर दिया है। AEW के All Out पीपीवी का आयोजन 5 सितंबर (भारत में 6 सितंबर) को देखने को मिलेगा। AEW के अंतिम कुछ पीपीवी उतने रोचक साबित नहीं हुए थे।What a fcking segment man. CM Punk actually got physical and gave a GTS.Darby Allin vs CM Punk is going to be AWESOME #AEWDynamite— The Real One  ☄️ (@WWEREALONE) September 2, 2021इस वजह से अब वो कोशिश करेंगे कि इसे खास बनाया जाए। AEW कुछ अलग-अलग चीज़ों को बुक करते हुए अपने इस पीपीवी को चर्चा का विषय बना सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 जबरदस्त चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो All Out 2021 में जरूर देखने को मिलनी चाहिए।4- AEW All Out में सीएम पंक और डार्बी एलिन का मैच आसानी से खत्म नहीं होCM Punk gets ambushed then saved by Darby Allin and Sting 😳😳😳(via @AEW) pic.twitter.com/c7NdC6aABh— B/R Wrestling (@BRWrestling) September 2, 2021सीएम पंक 7 सालों बाद रिंग में वापसी करने वाले हैं और इस दौरान उनका मैच डार्बी एलिन से देखने को मिलेगा। यह AEW फैंस और पूरे रेसलिंग जगत के लिए काफी बड़ा मौका होगा। सीएम पंक को ताकतवर दिखाने के लिए इस मैच का अंत जल्दी नहीं होना चाहिए। इससे डार्बी एलिन को नुकसान हो सकता है।दोनों ही सुपरस्टार्स को एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देनी चाहिए और इससे ही सीएम पंक का मैच यादगार बनेगा। सीएम पंक ने पहले भी बताया था कि वो यह मैच लड़कर डार्बी एलिन की मदद करना चाहते हैं। ऐसे में अगर डार्बी अच्छी प्रतियोगिता देंगे तो उन्हें जरूर ही फायदा मिलेगा। इसी वजह से सीएम पंक के इस मैच का अंत जल्दी नहीं होना चाहिए।