#6 द लूचा ब्रोज़ vs द यंग बक्स (AAA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
Ad

द यंग बक्स को इंडिपेंडेंट सर्किट में टैग टीम एक्शन में सबसे जबरदस्त माना जाता है। इन्होंने पिछले दो शोज़ में इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि हर कोई हैरान था। एक टैग टीम के तौर पर इनका मुकाबला इस समय इंडिपेंडेंट और AEW में शायद ही कोई कर सकेगा। ये एक ऐसी टैग टीम है जिससे लड़ने पर लूचा ब्रोज़ को काफी फायदा होगा।
Ad
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो 30 साल की उम्र से पहले ही रिटायर हो गए
#5 लूचासोरस, जंगल बॉय और मार्को स्टंट बनाम SCU

इसमें कोई दोराय नहीं कि इस बार के इवेंट में टैग टीम एक्शन काफी ज़्यादा है। इससे एक फायदा ये हो रहा है कि कई रेसलर्स को अपने हुनर को दिखाने का मौका मिल रहा है। ये मैच भी काफी सारे जबरदस्त मूव्स से भरा होगा, लेकिन इस मैच में कोई चैंपियनशिप नहीं है।
Edited by विजय शर्मा